Advertisement

जी टीवी शो 'बस इतना...' की किट्टू को है कुत्तों से बेहद प्यार, जीती हैं हेल्दी लाइफस्टाइल

किट्टू यानी वेरोनिका रियल लाइफ में अपने फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव है. वह सुबह उठकर सबसे पहले वर्कआउट ही करती हैं. जिस दिन छुट्टी रहती है उस दिन ज्यादा वर्कआउट करती हैं. वेरोनिका के इस सफर में उसकी मम्मी फुल सपोर्ट करती हैं. वेरोनिका का एग्जाम नजदीक है इसलिए अभी उसने शूटिंग से छुट्टी ली हुई है.

वेरोनिका वेरोनिका
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

जी टीवी का नया शो 'बस इतना सा ख्वाब है' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इसमें अवनी एक आशावादी महिला बनी हैं. वह अपने परिवार के लिए बहुत मेहनत करती है और इसी को अपनी दुनिया समझती है.  

सास बहू बेटियां की टीम आज इस शो में अवनी की बेटी का किरदार निभाने वाली किट्टू यानी वेरोनिका के रियल लाइफ के बारे में जानने के लिए पूरे दिन उनके साथ थी. 

Advertisement

वेरोनिका का है हेल्दी लाइफस्टाइल

नन्ही वेरोनिका अपने फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव है. वह सुबह उठकर सबसे पहले वर्कआउट ही करती हैं. जिस दिन छुट्टी रहती है उस दिन ज्यादा वर्कआउट करती हैं.  इसके लिए उन्होंने एक फिटनेस ट्रेनर भी रखा हुआ है. वेरोनिका को कुत्तों से बेहद प्यार है. वह वर्कआउट करने के बाद स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाती हैं.

फ्री टाइम में पेंटिंग करती हैं

फिर घर आकर भगवान को पूजा करती हैं. जिसमें वह भगवान को सब कुछ लिए धन्यवाद कहती हैं. उसके बाद वह अपना फेवरेट नाश्ता पपीता खाती हैं और एक ग्लास जूस पीती हैं. वेरोनिका को पेंटिंग करने का शौक है. उनके पास ढेर सारे खिलौने है जिसे वेरोनिका अपना दोस्त मानती है.

वेरोनिका के इस सफर में उसकी मम्मी फुल सपोर्ट करती हैं. वेरोनिका के एग्जाम्स नजदिक हैं इसलिए अभी उन्होंने शूटिंग से छुट्टी ली हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement