Advertisement

9 महीने के बेटे के कोरोना संक्रमित होने पर शॉक्ड थीं TV एक्ट्रेस Aditi Malik, बताया कैसे रखा ध्यान

बेटे संग एडोरेबल फोटो शेयर करते हुए अदिति ने कैप्शन में लिखा- मदरहुड डायरीज, जब आपका न्यू बॉर्न बेबी कोविड पॉजिटिव हो. लड़ाई तभी से शुरू हो जाती है जब बच्चा मां के गर्भ में होता है और हां बच्चे उससे कहीं ज्यादा मजबूत होते हैं जितना हम कभी सोच सकते हैं. मेरे कबीर को कभी बुखार तक नहीं हुआ. लेकिन एक सुबह जब वो उठा तो वो गर्म था. हमने उसका टेंपरेचर चेक किया, तो 102 डिग्री था. 

मोहित मलिक और अदिति मलिक अपने बेटे के साथ मोहित मलिक और अदिति मलिक अपने बेटे के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST
  • मोहित मलिक के बेटे को हुआ कोरोना
  • अब ठीक हो चुके हैं मेहित के बेटे
  • पत्नी ने शेयर किया एक्सपीरियंस

कोरोना का कहर हर गुजरते दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है. चिंता की बात यह है कि इस बार कोरोना ने छोटे बच्चों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. इस बार नन्हे बच्चे भी तेजी से कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. टीवी एक्टर नकुल मेहता के बेटे के बाद टीवी कपल मोहित मलिक और अदिति मलिक के 9 महीने के नन्हे से बेटे को भी कोरोना हो गया. हालांकि, अब वो कोरोना से रिकवर कर चुके हैं. 

Advertisement

अदिति मलिक ने शेयर किया एक्सपीरियंस

मोहित मलिक की पत्नी और टीवी एक्ट्रेस अदिति मलिक ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने लिटिल एंजेल के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट लिखकर बताया कि ऐसे समय में हिम्मत से लड़ाई करना कितना जरूरी है. अदिति फोटो में अपने बेटे को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं और उन्होंने अपने चेहरे पर मास्क लगाया है. फोटो में नन्हे एकबीर हंसते हुए काफी क्यूट लग रहे हैं. 

बेटे संग एडोरेबल फोटो शेयर करते हुए अदिति ने कैप्शन में लिखा- मदरहुड डायरीज, जब आपका न्यू बॉर्न बेबी कोविड पॉजिटिव हो. लड़ाई तभी से शुरू हो जाती है जब बच्चा मां के गर्भ में होता है और हां बच्चे उससे कहीं ज्यादा मजबूत होते हैं जितना हम कभी सोच सकते हैं. मेरे कबीर को कभी बुखार तक नहीं हुआ. लेकिन एक सुबह जब वो उठा तो वो गर्म था. हमने उसका टेंपरेचर चेक किया, तो 102 डिग्री था. 

Advertisement


Bigg Boss 15, 10th Jan 2022, Written Updates: Salman Khan ने किया शो के एक्सटेंशन का ऐलान, VIP जोन से बाहर हुए रश्मि-अभिजीत 

देखिये अंदर से कैसा दिखता है सुपरस्टार Hrithik Roshan का आलीशान घर, PHOTOS 

उन्होंने आगे लिखा- ऐसे में हमारे मन में पहला विचार सबका टेस्ट कराने का आया. लेकिन दुर्भाग्य से एकबीर और हमारी एक हाउसहेल्प की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. पहले मैं शॉक्ड हो गई थी. मैं सोचने लगी कि ये कैसे हो गया. लेकिन फिर मोहित और मैंने इसे पॉजिटिवली हैंडल करने का फैसला किया. हमें यकीन था एकबीर इससे फाइट कर लेगा और ऐसे हमारी पूरी फैमिली की इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग होगी. 

कोविड से रिकवर हो चुका है कपल का बेटा

अदिति ने अपनी पोस्ट में लोगों को भी कोविड से हिम्मत के साथ लड़ने के लिए मोटिवेट किया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि अगर कोविड आपके घर में भी एंटर करता है तो हार ना मानें. इससे लड़ाई लड़ें और जीतें.

अदिति ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया है कि अब उनका बेटा एकबीर ठीक है. वे कोविड से रिकवर हो चुका है और परिवार के सभी लोगों ने अपना क्वारनटीन पीरियड भी पूरा कर लिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement