Advertisement

जानें टीवी के सितारों की पसंदीदा देशभक्ति फिल्में

गणतंत्र दिवस के मौके पर टीवी के जाने-माने सितारों ने शेयर की खास बातें. उन्होंने बताया कि उन्हें देशभक्ति की कौन-सी फिल्म पसंद है.

रश्मि देसाई, विवियन डीसेना और टीना दत्ता रश्मि देसाई, विवियन डीसेना और टीना दत्ता
नरेंद्र सैनी/पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

गणतंत्र दिवस का मौका हो तो देशभक्ति का जज्बा तो अपने आप ही पैदा हो जाता है. इंडिया गेट पर शानदार परेड और जांबाजों के हवाई करतब दिल में जोश का संचार कर देते हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर टीवी के जाने-माने सितारे बता रहे है कि  उन्हें देशभक्ति की कौन-सी फिल्म पसंद हैः

प्रत्युषा बनर्जीः

'वीर जारा' . यह देशभक्ति से लबरेज फिल्म है. इसे भक्ति, प्रेम और सच्चाई का जबरदस्त संगम है. फिल्म के गाने भी शानदार हैं.

Advertisement

रवि दुबेः

'बॉर्डर'. मैंने कई बार यह फिल्म देखी है और जब भी इसे देखता हूं तो कई तरह के इमोशन जाग जाते हैं. इस फिल्म को देखकर आपके मन में यह भावना पैदा होती है कि देश के लिए कुछ करना चाहिए. सैनिक जिस समर्पित भाव से देश के लिए काम कर रहे हैं वह सराहनीय है.

विवियन डीसेनाः

'शहीद भगत सिंह' है क्योंकि मुझे भगत सिंह कैरेक्टर बहुत पसंद है और जो उन्होंने देश के लिए किया है वह बेहतरीन है.

रश्मि देसाईः

'रंग दे बसंती' है क्योंकि मैं इसे खुद से जोड़ पाती हूं. यह वर्तमान जिंदगी और स्वतंत्रता सेनानियों की आजादी के बीच तुलना करती है. यह देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा भी देती है. 

टीना दत्ताः

'स्वदेस' है क्योंकि यह एक आधुनिक शख्स का अपने देश के प्रति प्यार को दिखाती है. वह अपनी शिक्षा का इस्तेमाल देश के कल्याण के लिए करता है.

Advertisement

रमन हांडाः

'भगत सिंह' क्योंकि यह उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने आजादी की लड़ाई में शहादत दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement