Advertisement

नया प्लॉट छोड़ सीक्वल-रीमेक के पीछे मेकर्स, हिट शोज के दूसरे सीजन को मिला ऐसा रिस्पॉन्स

संजीवनी, कसौटी जिंदगी की, प्रतिज्ञा जैसे कई शोज के नए सीजन आए. हालांकि, पहले सीजन के मुकाबले सफलता की सीढ़ी नहीं चढ़ पाए. अब टीवी की दुनिया का हिट शो बालिका वधू का दूसरा सीजन आने के लिए तैयार है.

टीवी शोज टीवी शोज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST
  • बालिका वधू का आ रहा नया सीजन
  • शो के प्रोमो वीडियो हुए रिलीज
  • कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3 भी जल्द होगा रिलीज

टीवी की दुनिया में एक तरफ जहां अनुपमा, गुम हैं किसी के प्यार और इमली जैसे शोज छाए हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ हिट शोज के रीमेक-सीक्वल का ट्रेंड भी तेजी से चल रहा है. संजीवनी, कसौटी जिंदगी की, प्रतिज्ञा जैसे कई शोज के नए सीजन आए. हालांकि, पहले सीजन के मुकाबले सफलता की सीढ़ी नहीं चढ़ पाए. अब टीवी की दुनिया का हिट शो बालिका वधू का दूसरा सीजन आने के लिए तैयार है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये शो पहले सीजन की तरह धमाल मचा पाएगा. ऐसे में आइए नजर डालते हैं शोज के रीमेक और सीक्वल पर, जिन्हें ओरीजनल के मुकाबले सक्सेस नहीं मिली.

Advertisement

संजीवनी 2
संजीवनी 2 में सायंतनी घोष, सुरभि चंदाना, मोहनीश बहल, गुरदीप कोहली जैसे सितारे लीड रोल में थे. शो जब शुरू हुआ था तो उम्मीदें थी कि ये पहले सीजन की तरह छा जाएगा. लेकिन ये बुरी तरह फ्लॉप हो गया. शो में लीप भी लाया गया. लेकिन फिर भी ये चल नहीं पाया. और कुछ महीनों बाद शो ऑफ एयर हो गया. 

कसौटी जिंदगी की
एकता कपूर का शो कसौटी जिंदगी की हिट शो था. श्वेता तिवारी और सिजेन खान की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था. इस शो का एकता रीमेक लेकर आई. एरिका फर्नांडिस, पार्थ समथान, हिना खान, करण सिंह ग्रोवर जैसे सितारे इस शो में थे. शो को हिट कराने के लिए मेकर्स ने खूब कोशिश की. नए-नए ट्विस्ट लाए गए. लेकिन शो उतना नहीं चल पाया जितना उसकी उम्मीद थी.

Advertisement

इस प्यार को क्या नाम दूं 
इस प्यार को क्या नाम दूं में सनाया ईरानी और बरुण सोबती लीड रोल में थे. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई. सीरियल खूब हिट हुआ. इसका दूसरा सीजन भी आया, इसमें अविनाश सचदेव और श्रेनु पारिख जैसे सितारे थे. शो को ठीकाक रिस्पॉन्स मिला.

ससुराल सिमर का
दीपिका कक्कड़ का शो 'ससुराल सिमर का' दूसरा सीजन हाल ही में रिलीज हुआ. सीरियल को हिट कराने के लिए जबरदस्त कोशिश जारी है. अभी तक शो को नॉर्मल रिस्पॉन्स मिला है, आने वाले दिनों में शो से काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं. 

Mandira Bedi Tweet: पति के निधन के बाद मंदिरा का पहला ट्वीट, अपने Raji को किया याद

प्रतिज्ञा
पूजा गौर का शो प्रतिज्ञा के पहले सीजन की जितनी तारीफ की जाए कम है. अब शो का सीक्वल आ रहा है. इसमें भी पहले वाली ही कास्ट है. शो को राजन शाही ने बनाया है. हालांकि, इस बार शो की कहानी को फैंस कुछ खास पसंद नहीं कर रहे.

साथ निभाना साथिया
देवोलीना भट्टाचार्जी का शो साथ निभाना साथिया का भी दूसरा सीजन चल रहा है. इस शो को भी ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. मगर पहले सीजन जैसी कामयाबी अभी तक शो हासिल नहीं कर पाया है.  

Advertisement

बजने वाली है शहनाई, राहुल वैद्य-दिशा परमार ने शेयर किया शादी का कार्ड

 

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी
एरिका फर्नांडिस और शाहीर शेख का पॉपुलर शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी का तीसरा सीजन आने जा रहा है. शो का पहला सीजन जबरदस्त हिट हुआ था. हालांकि, दूसरे सीजन को ओके ओके रिस्पॉन्स मिला. अब तीसरे सीजन को कैसे रिस्पॉन्स मिलता है ये देखना दिलचस्प होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement