Advertisement

'मेरी आशिकी तुमसे ही' के शक्ति अरोड़ा का हुआ ब्रेकअप

खबर है कि 'मेरी आशिकी तुमसे ही' के शक्ति अरोड़ा ने उनकी गर्लफ्रेंड नेहा सक्सेना से ब्रेकअप कर लिया है. इसकी वजह सुनकर दंग रह जाएंगे आप... 

शक्ति अरोड़ा और नेहा सक्सेना शक्ति अरोड़ा और नेहा सक्सेना
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

'मेरी आशिकी तुमसे ही' सीरियल में लोगों का दिल जीतने वाले शक्ति अरोड़ा ने रीयल लाइफ में अपनी गर्लफ्रेंड का दिल तोड़ दिया है. जी हां आपने बिलकुल ठीक सुना, शक्ति अरोड़ा ने उनकी गर्लफ्रेंड नेहा सक्सेना से ब्रेकअप कर लिया है.

 इंस्टाग्राम पर छाए शक्ति अरोड़ा से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक कई टीवी सिलेब्स

क्यों हुआ शक्ति और नेहा का ब्रेकअप ?
दअरसल काफी महीनों से नेहा और शक्ति के बीच कई बातों को लेकर खटपट चल रही थी, जिसकी वजह से शक्ति ने नेहा से बात करना बंद कर दिया था. अपनी रिलेशनशिप को सुधारने के लिए नेहा उनसे मिलने इंडोनेशिया तक गई, जहां इन दिनों शक्ति अपने आने वाले सीरियल की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन वहां से भी नेहा को मायूस लौटना पड़ा.

Advertisement

नच बलिए 8 के सेट पर आशका गोराडिया के बॉयफ्रेंड हुए घायल

3 महीने इंडोनेश‍िया में रहने का किया फैसला
बॅाम्बे टाइम्स के एक सोर्स से पता चला है कि काफी वक्त से इन दोनों के बीच लड़ाइयां चल रही थी, लेकिन नेहा के लाख चाहने के बावजूद भी कुछ ठीक नहीं हुआ. अब इन दोनों ने एक दूसरे से ब्रेक लेने का सोचा है. वे एक बार फिर अपनी रिलेशनशिप के बारे में सोचना चाहते हैं. साथ ही शक्ति ने भी 3 महीने इंडोनेशिया में ही रहने का विचार कर लिया है ताकी वो सभी फैमिली मैटर्स से दूर रह सके.

नोट बैन की वजह से इस टीवी कपल की शादी टली

नेहा ने की ब्रेकअप के बारे में बात
साथ ही जब ब्रेकअप के बारे में नेहा से पूछा गया तो उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'ये अफवाह कौन फैला रहा है ?. मेरे और शक्ति के बीच सब ठीक है. मैं जर्काता से इसलिए लौटी क्योंकि मेरा वीजा एक्सपायर हो गया था.'

नोटबंदी ने रोकी नेहा और शक्ति की शादी
बता दें ये जोड़ा साल 2016 में ही शादी के बंधन में बंधने वाला था लेकिन उनकी शादी के वक्त नोटबंदी का ऐलान हो गया जिसकी वजह से इस शादी को रोकना पड़ा. साथ ही जब इस विषय में शक्ति से बात की गई तो उन्होंने बताया, 'मैंने मेरी शादी के वक्त पैसा निकाल लिया था ताकी कैटेरर, वैडिंग ऑर्गेनाइजर्स को पैसा दे सकूं लेकिन अचानक इस नोटबंदी की खबर सुनकर सभी ने पुराने नोट लेने से इनकार कर दिया है..फिलहाल तो मुझे इन सारे पैसों को बदलवाना पड़ेगा. अब ये तो तय है कि इस साल मैं ये शादी नहीं करूंगा.'

Advertisement

अब ये खबर कितनी सच है इसका तो नहीं पता लेकिन उम्मीद करते हैं की इन दोनों के बीच सब ठीक हो जाए और ये लव बर्डस एक बार फिर साथ हो जाए.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement