Advertisement

क्‍या छिन जाएगा गायत्री का प्‍यार!

गायत्री के प्‍यार और सुहाग राणाजी होने वाले हैं उससे दूर, 'एक था राजा एक थ्‍ाी रानी' में आने वाला है एक ट्विस्‍ट.

'एक था राजा एक थ्‍ाी रानी' 'एक था राजा एक थ्‍ाी रानी'
वन्‍दना यादव
  • मुंबई,
  • 23 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

जी टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल एक था राजा एक थी रानी में लगने वाला है सौतन की कहानी का तड़का. जी हां अब आप इस सीरियल में देखेंगे एक नया ट्विस्‍ट. गायत्री से राणाजी के प्‍यार का बंटवारा करने आ रही है उसकी सौतन.

सास बहू और बेटियां की टीम ने इस शो के सेट पर पहुंचकर की सीरियल के किरदारों से बात और पता लगाया कि आखिर मजारा है क्‍या.

Advertisement

प्‍यार और नफरत के इस खेल में क्‍या होगा जानने के लिए देखिए यह वीडियो-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement