
कोरोना महामारी ने इंसान की जिंदगी अस्त व्यस्त कर दिया है. आपकी और हमारी जिंदगी का हर आयाम इसकी चपेट में आ गया है. एक साल से मुंबई फिल्म नगरी के लिए भी सबकुछ सही नहीं रहा है. सबसे ज्यादा कोविड की मार मुंबई को पहली और दूसरी चपेट में झेलनी पड़ी. इसके चलते यहां फिल्म, टीवी शोज से जुड़ा बिजनेस बुरी तरह प्रभावित हो गया है. पिछले साल जुलाई के बाद कुछ महीने के लिए हालात सही हुए थे लेकिन फिर 1 महीने से मामला अधर में फंस गया है.
कई शो मुंबई के बाहर गए
अप्रैल मध्य में जब कोविड के केसेज मुंबई और पूरे महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे तो सरकार ने कई सारे प्रतिबंध लगा दिए. फिल्मों की शूटिंग आदि पर भी बैन लग गया है. इसके कारण कई फिल्मों और टीवी शोज को अपना शूटिंग लोकेशन चेंज करना पड़ा. मुंबई में प्रतिबंध लगते ही कई शोज मुंबई से बाहर जाकर शूटिंग करने का फैसला लिया. क्योंकि फिल्मों की शूटिंग तो टल सकती है लेकिन नए शोज आने हैं तो उनकी शूटिंग लगातार होनी जरूरी है.
ऐसे में कई प्रोडक्शन हाउसेज ने अलग अलग लोकेशन का ऑप्शन चुना. जानकारी के मुताबिक, बालाजी प्रोडक्शन की टीम ने अपने शोज के लिए गोवा, राजन शाही ने वापी, तारक मेहता की टीम ने भी वापी के करीब एक लोकेशन चुना. इससे बैन के दायरे से बाहर वे शूटिंग करते रहेंगे, इसी प्लानिंग के साथ एक महीने से शूटिंग टीम मूव हुई.
हालांकि, गोवा में भी लॉकडाउन लगने से शूटिंग पर असर पड़ा.
उर्वशी रौतेला ने म्यूजिक वीडियो के लिए पहनी 15 करोड़ की ड्रेस, तोड़ा खुद का रिकॉर्ड
बायोबबल का कॉन्सेप्ट
प्रोडक्शन हाउसेज कि ओर से बायोबबल का कॉन्सेप्ट चुना गया जिसमें कोविड से बचते हुए शूटिंग आसानी से हो सके. पिछले महीने भारत में आईपीएल के जितने मैच हुए इसी कॉन्सेप्ट में हुए, हालांकि, कोविड केस आने के कारण मैच अब टाल दिए गए हैं. ऐसे ही बायोबबल का कॉन्सेप्ट यही है कि टीम या कई लोगों को एक साथ एक ही प्रोटोकॉल के तहत रखा जाए, इससे वो कोविड से बचे रहेंगे क्योंकि वो बाहरी दुनिया से पूरी तरह कटे होते हैं.
कैसे कोरोना से जंग लड़ रहीं रुबीना दिलैक, बताते हुए रोने लगीं, वीडियो वायरल
कोविड के बाद तूफान की मार
पर इतना प्रयास करने के बाद भी कई टीवी शोज के शूटिंग पर असर पड़ा है. कारण कोविड नहीं बल्कि तौकाते तूफान है. दो दिन से गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात में तूफान के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ. तूफान के कारण ये रिश्ता क्या कहलाता है का सेट का हिस्सा उड़ गया. शो के एक्टर करण कुंद्रा ने खुद वीडियो शेयर करते हुए तूफान की तबाही को दिखाया, कैसे वहां लोग प्रभावित हो रहे हैं. इसी तरह तूफान के कारण ही गोवा में भी कुछ सीरियल्स की शूटिंग प्रभावित हुई.