Advertisement

उदित नारायण ने खींची कुमार सानू की टांग, बोले- कितनी आईं, चली गईं, अभी भी बाकी है

इसका कारण ये है कि कुमार सानू ने फेमस गाने 'धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना' को गाया था. ऐसे में कपिल बैलगाड़ी से धीरे-धीरे ही उनके जीवन में जाएंगे. इस बात पर उदित नारायण अपने आप को नहीं रोक पाए और उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, 'धीरे-धीरे से इसकी जिंदगी में कितनी आईं, चली गईं, अब भी बाकी हैं. अभी तक इसका दिल भरा नहीं है.'

उदित नारायण उदित नारायण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST
  • उदित नारायण ने कुमार सानू से ली चुटकी
  • कुमार सानू की लव लाइफ पर कही ये बात
  • उदित का दिखा मजाकिया अंदाज

टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में रविवार को सिंगर उदित नारायण, कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल ने शिरकत की थी. इस एपिसोड में कॉमेडियंस ने तो मस्ती की ही, साथ ही सिंगर्स आपस में भी एक दूसरे की टांग खींचते नजर आए. शो के एक सेगमेंट में कृष्णा अभिषेक ने होस्ट कपिल शर्मा से कहा कि वह जब भी कुमार सानू से मिलने जाएं, बैलगाड़ी से जाया करें. 

Advertisement

उदित ने खींची कुमार सानू की टांग

इसका कारण ये है कि कुमार सानू ने फेमस गाने 'धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना' को गाया था. ऐसे में कपिल बैलगाड़ी से धीरे-धीरे ही उनके जीवन में जाएंगे. इस बात पर उदित नारायण अपने आप को नहीं रोक पाए और उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, 'धीरे-धीरे से इसकी जिंदगी में कितनी आईं, चली गईं, अब भी बाकी हैं. अभी तक इसका दिल भरा नहीं है.'

घर में तौलिया पहनकर क्यों घूमते हैं उदित नारायण? बोले- किसान का बेटा हूं, आदत है

सानू ने तौलिया को लेकर कसा था तंज

इसी एपिसोड में कुमार सानू ने उदित नारायण की घर में तौलिया लपेट कर घूमने की आदत पर तंज कसा था. इस बात पर कपिल शर्मा ने कहा, ' अब तो घर में बहु आ गई है, अब पूरे कपड़े पहनने में तकलीफ होती होगी.' इसपर उदित नारायण ने कहा कि वह किसान के बेटे हैं इसलिए उनकी यह आदत नहीं जाने वाली है. वहीं कुमार सानू ने कहा, 'ये किसान का बेटा है, इसने कभी खेत नहीं देखा लेकिन तौलिया देख लिया.'

Advertisement

बता दें कि उदित नारायण और कुमार सानू दशकों से हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. दोनों ने बेहद बढ़िया गाने दिए हैं. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है. कुमार सानू की बात करें तो उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा से सुर्खियों में रही है. कुमार का नाम अपने जमाने की पॉपुलर एक्ट्रेस मिनाक्षी शेषाद्री से भी जुड़ चुका है. उनकी शादी को लेकर भी चर्चे होते रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement