Advertisement

विकास गुप्ता पर फूटा आसिम के भाई उमर का गुस्सा, बोले आसिम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं

बिग बॉस के घर में इस समय आसिम और हिमांशी की जोड़ी काफी सुर्खियां बटोर रही है. उनको घर का नया लव बर्ड्स बताया जा रहा है. लेकिन विकास गुप्ता के एक बयान के बाद आसिम की मुसीबत बढ़ गई है. खुद सलमान खान भी उनसे खफा हो चले हैं.

विकास गुप्ता और उमर रियाज विकास गुप्ता और उमर रियाज
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

बिग बॉस के घर में हॉई वोल्टेज ड्रामा होना कोई नई बात नहीं है. ये एक ऐसा रियलिटी शो है जहा कई रिश्ते बनते हैं तो कई रिश्ते टूटते भी हैं. बिग बॉस के सीजन 13 में तो ये  कई बार देखने को मिला. जैसे-जैसे टाइम बीतता गया कंटेस्टेंट की सोच के साथ-साथ उनके दोस्त भी बदलते रहे. शो में कई कंटेस्टेंट के बीच प्यार भी परवान चढ़ा. फिर चाहे वो पारस और माहिरा हो या हो विशाल और मधुरिमा. लेकिन एक और ऐसी जोड़ी है जिसने कम समय में काफी सुर्खियां बटोर ली है. हम बात कर रहे हैं आसिम और हिमांशी की जो बिग बॉस घर के नए लव बर्ड्स  हैं.

Advertisement

सलमान ने लगाई आसिम की क्लास

अब जब हिमांशी और आसिम के बीच नजदीकियां बढ़ ही रही है तब विकास के एक बयान से नया विवाद खड़ा होता दिखाई दे रहा है. दरअसल विकास ने बिग बॉस के घर में शहनाज और हिमांशी को बताया था कि आसिम की एक गर्लफ्रेंड भी है. विकास की यही बात वीकेंड के वार में विवाद का मुद्दा बन गई. सलमान खान ने आसिम रियाज की अच्छे से क्लास लगाई. उन्होंने बार-बार आसिम से पूछा कि वो इस समय सिंगल हैं या उनका अभी भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ चक्कर चल रहा है. सवाल के जवाब में आसिम ने बार-बार यही बोला की ये पुरानी बात है और वो अब सिर्फ हिमांशी को चाहते हैं.

Big Boss 13: भाई उमर रियाज बोले- सिंगल है असीम, इमेज खराब करना चाहते हैं विकास गुप्ता

Advertisement

उमर रियाज का विकास गुप्ता पर निशाना

अब आसिम के जवाब पर सलमान खान ने तो भरोसा कर लिया लेकिन लगता है उन्ही के भाई उमर रियाज को ये विवाद ज्यादा पसंद नहीं आया. इस विवाद को इतना तूल मिलते देख वो भड़क गए हैं. उमर ने इस विवाद के लिए विकास गुप्ता को जिम्मेदार बता दिया है. उन्होंने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. वो ट्ववीट करते हैं ' विकास ने उस लड़की का नाम तो नहीं बताया लेकिन वो होते कौन हैं आसिम की निजी जिंदगी के बारे में बात करने वाले. क्या वो उनके दोस्त भी हैं? विकास के वजह से ही ये विवाद शुरू हुआ है. विकास बस आसिम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. वैसे भी आसिम ने कभी नहीं कहा की उसकी गर्लफ्रेंड है, तो आप हमारी जिंदगी के साथ खेलना बंद करे'

बिग बॉस: इस TV एक्ट्रेस को डेट कर चुके हैं असीम रियाज के भाई, ऐसी थी पहली मुलाकात

याद  दिला दें, इससे पहले अरहान और रश्मि के रिश्ते को लेकर भी ऐसा ही विवाद खड़ा हो गया था. तब खुद सलमान खान ने इस बात का खुलासा किया था कि अरहान का एक बच्चा भी है. उस विवाद के चलते अरहान-रश्मि के रिश्ते में काफी खटास आ गई थी. अब आसिम और हिमांशी के साथ भी कुछ ऐसा ही होता दिखाई दे रहा है. बस फर्क इतना है कि हिमांशी बार-बार दावा कर रही हैं कि आसिम ने उन्हें सब कुछ पहले से बता रखा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement