Advertisement

Umar Riaz ने Geeta Kapur को दिया करारा जवाब, लिखा- 'देश की सेवा करता हूं, आपने नेशनल टीवी पर मुझे नीचा दिखाया'

उमर रियाज ने ट्वीट करके कोरियोग्राफर गीता कपूर को कहा कि उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर एक नेरेटिव सेट करने के लिए उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की है. उमर ने अपने एक ट्वीट में लिखा- गीता कपूर आपने एक रियलिटी शो में मेरे बिहेवियर और एक डॉक्टर के रूम में मेरे प्रोफेशन को जोड़कर मुझे जज किया है. मेरे रीएक्शन हमेशा मेरे प्रति एक्शन पर निर्भर थे, जिसे आप समझ नहीं पाईं.

उमर रियाज और गीना कपूर उमर रियाज और गीना कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST
  • उमर रियाज ने गीता कपूर को दिया करार जवाब
  • उमर ने कहा गीता कपूर ने की नीचा दिखाने की कोशिश

उमर रियाज की जर्नी बिग बॉस 15 में बिल्कुल आसान नहीं रही. शो में कई बार उमर के एग्रेशन को उनके प्रोफेशन से जोड़कर उन्हें जज किया गया है. सलमान खान ने भी उमर को एक डॉक्टर होकर एग्रेसिव होने पर कई बार लताड़ा. वहीं वीकेंड का वार एपिसोड में उमर के एविक्शन से पहले शो में गेस्ट बनकर आईं कोरियोग्राफर गीता कपूर ने भी उमर के प्रोफेशन पर सवाल उठाए. अब उमर ने उन्हें नीचा दिखाने के लिए गीता कपूर को करारा जवाब दिया है. 

Advertisement

गीता कपूर को उमर का जवाब

उमर रियाज ने ट्वीट करके कोरियोग्राफर गीता कपूर को कहा कि उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर एक नेरेटिव सेट करने के लिए उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की है. उमर ने अपने एक ट्वीट में लिखा- गीता कपूर आपने एक रियलिटी शो में मेरे बिहेवियर और एक डॉक्टर के रूम में मेरे प्रोफेशन को जोड़कर मुझे जज किया है. मेरे रीएक्शन हमेशा मेरे प्रति एक्शन पर निर्भर थे, जिसे आप समझ नहीं पाईं. यह बहुत खराब है कि आपने मेरे बारे में नेरेटिव सेट करने के लिए मुझे नेशनल टीवी पर नीचा दिखाने की कोशिश की है.


स्क्विड गेम ने बदली 77 साल के O Yeong Su की जिंदगी, बोले- फेमस होना भी मुश्किल है 

उमर ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- जब पूरे भारत में कोविड ने दस्तक दी थी, तब में अपनी हेल्थ के बारे में सोचे बिना दिन-रात अपने देश और अपने लोगों की सेवा कर रहा था, क्योंकि मुझे विरासत में यही मिला है. जो सिर्फ सेवा करना और देना है. अपने बारे में सोचना नहीं. 

Advertisement

गीता कपूर ने उमर को क्या कहा था?
बिग बॉस में जब गीता कपूर गेस्ट के तौर पर आई थीं, तो उन्होंने उमर से कहा था- मैं कभी ऐसे इंसान से अपना इलाज नहीं कराना चाहूंगी, जिसमें इतना एग्रेशन है. मेरे लिए वो डर बैठा है, क्योंकि आप आपा खो देते हैं. आपको समझ में नहीं आता कि आप क्या कर रहे हैं. मेरे लिए यह बहुत डिस्टर्बिंग है कि आप ऐसे प्रोफेशन में हैं, जिसका दिमाग शांत होना बहुत जरूरी है. 

बता दें कि उमर के प्रोफेशन पर गीता कपूर के इस कमेंट को कई सेलेब्स ने भी गलत बताया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement