Advertisement

हैंडसम लुक्स के बाद अब डांस से फैंस का दिल जीतेंगे Umar Riaz, Jhalak Dikhhla Jaa शो का बनेंगे हिस्सा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, झलक दिखला जा शो के मेकर्स ने शो में शामिल होने के लिए बिग बॉस 15 फेम उमर रियाज को अप्रोच किया है. बिग बॉस 15 के दौरान उमर रियाज की बड़ी फैन फॉलोइंग देखी गई थी.

उमर रियाज उमर रियाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST
  • झलक दिखला जा में नजर आ सकते हैं उमर रियाज
  • उमर को शो में देखने के लिए फैंस एक्साइटेड

टीवी का सबसे बड़ा और हिट रियलिटी शो झलक दिखला जा जल्द ही धमाकेदार वापसी करने वाला है. डांस बेस्ड रियलिटी शो झलक दिखला जा के लिए जोरों पर तैयारियां चल रही हैं. शो को हिट बनाने के लिए मेकर्स कई पॉपुलर सेलेब्स को इसका हिस्सा बनने के लिए अप्रोच कर रहे हैं. अब इस शो को लेकर एक ऐसा नाम सामने आया है, जिसे जानने के बाद कई लोग खुशी से झूम उठेंगे. 

Advertisement

झलक दिखला जा का हिस्सा बनेंगे उमर?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, झलक दिखला जा शो के मेकर्स ने शो में शामिल होने के लिए बिग बॉस 15 फेम उमर रियाज को अप्रोच किया है. बिग बॉस 15 के दौरान उमर रियाज की बड़ी फैन फॉलोइंग देखी गई थी. ऐसे में अगर उमर शो का हिस्सा बनते हैं तो ये शो के लिए भी फायदेमंद साबित होगा. 

47 साल की Karisma Kapoor ने मोनोकनी में ढाया कहर, तस्वीर देख क्लीन बोल्ड हुए फैंस 

रिपोर्ट की मानें तो अगर सब कुछ ठीक रहा तो उमर रियाज झलक दिखला जा शो में अपने डांसिंग स्किल्स से फैंस के दिलों को जीत सकते हैं. हालांकि, इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है कि उमर शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं.  

Advertisement

अंबानी परिवार ने होने वाली बहू के लिए रखी 'अरंगेत्रम' सेरेमनी, देखें राधिका मर्चेंट का शानदार डांस 

इन सेलेब्स का नाम भी चर्चा में
उमर रियाज के अलावा शो में शामिल होने को लेकर कई दूसरे सेलेब्स का नाम भी चर्चा में बना हुआ है. ऐसी चर्चा है कि मोहसिन खान, श्रद्धा आर्या, निक्की तंबोली, दिव्यांका त्रिपाठी, अदा खान और एरिका फर्नांडिस जैसे स्टार्स को भी झलक दिखला जा शो के लिए अप्रोच किया गया है. 

अब ये देखने वाली बात होगी कि टीवी के सबसे बड़े शो झलक दिखला जा में कौन से स्टार्स शामिल होते हैं और अपने टैलेंट से लोगों के दिलों को जीतते हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement