Advertisement

Most Searched Asians List: उर्फी जावेद ने बनाया रिकॉर्ड, कंगना, कियारा, तेजस्वी को पछाड़ा

उर्फी जावेद ने 57वां स्थान हासिल किया है. शिल्पा शेट्टी, कियारा आडवाणी और कंगना रनौत समेत कई एक्ट्रेसेस को पछाड़ते हुए उर्फी जावेद ने अपना नाम इन सबसे आगे कमाया है. यहां तक कि 'बिग बॉस 15' की विजेता तेजस्वी प्रकाश भी इनसे पीछे हो गई हैं.

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST
  • तेजस्वी प्रकाश भी रहीं उर्फी से पीछे
  • गूगल 2022 में सबसे ज्यादा सर्च होने वाली एक्ट्रेस बनीं

आखिर कौन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) को नहीं जानता? आप इनसे प्यार करें या नफरत, लेकिन इन्हें इग्नोर नहीं कर सकते. 'बिग बॉस ओटीटी' कभी भी अपने फैशन च्वॉइस से सुर्खियों में आना नहीं भूलतीं. और देखिए, इसी अजीबो-गरीब स्टाइलिंग से यह ग्लोबल लेवल पर पॉपुलर हो गई हैं. उर्फी जावेद का नाम 'मोस्ट सर्च्ड एशियन्स ऑफ गूगल 2022' की लिस्ट में आया है. है न कमाल की बात?

Advertisement

उर्फी ने ए-लिस्ट एक्ट्रेसेस को किया पीछे
उर्फी जावेद ने 57वां स्थान हासिल किया है. शिल्पा शेट्टी, कियारा आडवाणी और कंगना रनौत समेत कई एक्ट्रेसेस को पछाड़ते हुए उर्फी जावेद ने अपना नाम इन सबसे आगे कमाया है. यहां तक कि 'बिग बॉस 15' की विजेता तेजस्वी प्रकाश भी इनसे पीछे हो गई हैं. तेजस्वी का नाम 81वें नंबर पर है. इसके बाद कृति सेनन का नाम है. दिशा पाटनी और रकुल प्रीत सिंह भी उर्फी जावेद से पीछे हैं. अनन्या पांडे ने 98वां स्थान हासिल किया है. कहना पड़ेगा उर्फी जावेद के तो भाग ही खुल गए. 

बिकिनी पहनकर पूल में उतरीं उर्फी जावेद, पानी में की मस्ती, फैंस हुए दीवाने

गूगल पर जो टॉप 10 सर्च्ड एशियन्स हैं, वह हैं बीटीएस वी, जंगकूक, सिद्धू मूसेवाला, जिमिन, लता मंगेशकर, लीसा, कटरीना कैफ, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और विराट कोहली. पिछले साल ही उर्फी जावेद ने 'बिग बॉस ओटीटी' में पार्टीसिपेट किया था. यहीं से इन्हें फेम मिलनी शुरू हुई. यह पहली कंटेस्टेंट थीं जो शो से एलीमिनेट हुई थीं. उर्फी जावेद हमेशा से ही अपने फैशन स्टाइल के लिए सुर्खियों में रही हैं. 

Advertisement

पैपराजी को कौन देता है एक्ट्रेस के आने की खबर? वीडियो देखकर सारा खेल आएगा समझ

'बिग बॉस ओटीटी' में आने से पहले उर्फी जावेद ने कई टीवी सीरियल्स किए. इसमें 'बड़े भैया की दुल्हनिया', 'मेरी दुर्गा', 'बेपनाह' और 'पंच बीट सीजन 2' शामिल रहे. इसके अलावा कुछ समय के लिए उर्फी जावेद को स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में भी देखा गया था. साथ ही उर्फी जावेद ने एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की 2' में तनीषा चक्रवर्ती की भूमिका अदा की थी. उर्फी जावेद अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने फैशनेबल कपड़ों के कारण ट्रोल्स के निशाने पर आती हैं, लेकिन उर्फी जावेद को इनसे कोई मतलब नहीं. उनका जो मन करता है, वह वही करना पसंद करती हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement