Advertisement

'मैं एक दिन कपड़े ही नहीं पहनूंगी' क्यों बोलीं Uorfi Javed? हेटर्स को दिया करारा जवाब

इससे पहले उर्फी जावेद ने Hauterrfly को दिये इंटरव्यू में धर्म पर भी बड़ा बयान दिया था. उर्फी ने कहा कि वो किसी धर्म में विश्वास नहीं रखतीं. उन्होंने इस्लाम का ठेका नहीं ले रखा है.

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST
  • उर्फी को ट्रोल करने वाले ध्यान दें
  • उर्फी जावेद को नहीं पड़ता फर्क

कोई माने या ना माने पर उर्फी जावेद (Uorfi Javed) में जो हुनर है. वो चंद ही लोगों में देखने को मिलता है. उर्फी ना तो किसी सीरियल में आ रही हैं. ना ही कोई बड़ा म्यूजिक वीडियो कर रही हैं. यहां तक कि अभी उन्होंने कोई सीरीज या फिल्म भी साइन नहीं की. इसके बावजूद वो सोशल मीडिया सेंसशन बनी हुई हैं. अब बताइये उर्फी में कुछ खास है या नहीं?

Advertisement

फिर दिया बड़ा स्टेटमेंट 
घर से बाहर निकलते ही उर्फी जावेद पैपराजी के बीच घिरी हुई नजर आती हैं. बीते बुधवार भी ऐसा ही हुआ. मुंबई की बारिश में उर्फी सज-धज कर घर से बाहर निकल पड़ीं. पैपराजी भी कहां कोई मौका छोड़ते हैं. उर्फी को देखते ही उन्हें घेर लिया. बातों ही बातों में एक बार फिर उर्फी ने बोल्ड स्टेटमेंट देकर ये साबित कर दिया कि वो बेपरवाह होकर जीना जानती हैं.

बिकिनी में Mouni Roy ने फ्लॉन्ट की टोन्ड फिगर, ग्लैमरस तस्वीरों ने हाई किया टेम्प्रेचर

पैपराजी से बातचीत करते हुए उर्फी ने कहा कि मैं एक दिन कपड़े ही नहीं पहनूंगी. क्या सरप्राइज यार. सारे आउटफिट ही सरप्राइज हैं. ऐसा मेरे दिमाग में नहीं रहता है कि मुझे ऑडियंस को सरप्राइज देना है. मुझे जो पसंद आता है वो मैं पहन लेती हूं. कम शब्दों में उर्फी जावेद ने हेटर्स को करारा जवाब दिया है. इसके बाद हर ओर फिर से उर्फी की चर्चा होने लगी.

Advertisement

सलमान खान के शो Bigg Boss में आने को तैयार करण जौहर, मगर रखी ये बड़ी शर्त 

पाउडर ब्लू कलर की ड्रेस में उर्फी को देख कर कई लोग खुश हुए. वहीं कई लोग उन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आये. यही नहीं, इससे पहले उर्फी जावेद ने Hauterrfly को दिये इंटरव्यू में धर्म पर भी बड़ा बयान दिया था. उर्फी ने कहा कि वो किसी धर्म में विश्वास नहीं रखतीं. उन्होंने इस्लाम का ठेका नहीं ले रखा है. उर्फी की इन बातों से साफ पता चलता है कि जिस तरह वो सबको अपने कपड़ों से सरप्राइज करती हैं. ठीक उसी तरह अपने बयानों से भी लोगों को शॉक देना जानती हैं. समझने वाले समझ ही गये होंगे कि वो उर्फी को लेकर कोई कुछ भी सोचें, लेकिन उन्हें किसी की बातों से कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement