Advertisement

Uorfi Javed के कपड़ों पर चाहत खन्ना ने किया कमेंट, जवाब में एक्ट्रेस बोलीं- इन आंटियों को जाने क्या दिक्कत है

शुक्रवार को उर्फी जावेद मुंबई में घूमती नजर आई थीं. उनका लुक हर किसी को हैरान करने वाला था. उर्फी ने येलो कलर के क्रॉप टॉप के लिए बिकिनी अंडर पैंट्स पहनी थीं. उर्फी की फोटोज को देखने के बाद चाहता खन्ना ने हैरानी जताई और कुछ ऐसा कह दिया जिससे उर्फी नाराज हो गई हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक्ट्रेस को कई जवाब दिए हैं.

उर्फी जावेद, चाहत खन्ना उर्फी जावेद, चाहत खन्ना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

उर्फी जावेद के अलग-अलग लुक्स अक्सर फैंस का दिल जीतते हैं. उर्फी को मुंबई की सड़कों पर एक से एक खूबसूरत और बोल्ड आउटफिट में देखा जाता है. लेकिन लगता है कि टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना को उर्फी के फैशन से दिक्कत है. 

शुक्रवार को उर्फी जावेद मुंबई में घूमती नजर आई थीं. उनका लुक हर किसी को हैरान करने वाला था. उर्फी ने येलो कलर के क्रॉप टॉप के लिए बिकिनी अंडर पैंट्स पहनी थीं. साथ ही उन्होंने मैचिंग श्रोंग को भी पहना हुआ था. येलो हाई हील्स में उर्फी घूमती और पैपराजी के साथ बर्गर खाती नजर आई थीं. उर्फी की फोटोज को देखने के बाद चाहता खन्ना ने हैरानी जताई और कुछ ऐसा कह दिया जिससे उर्फी नाराज हो गई हैं.

Advertisement

चाहत खन्ना ने उर्फी के लिए कहा ये

एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उर्फी के फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, 'ये कौन पहनता है? वो भी रोड पर? मतलब कोई भी अपने कपड़े उतार देगा, तो मीडिया उसे सेलिब्रिटी बना देगी? क्या भारतीय मीडिया इतना कमजोर है? इस चीप पब्लिसिटी और मीडिया को खरीदना आसान है. यह चीप शो आप हमारी अगली पीढ़ी के लिए प्रमोट कर रहे हो. कोई भी स्पॉटिंग के लिए पैसे देगा या कुछ करेगा या फिर न्यूड ही हो जाएगा तो आप उसे दिखाओगे? यह बेहद दुखद है. भगवान आपको सद्बुद्धि दे.'

उर्फी ने लगा डाली एक्ट्रेस की क्लास

इस बात के जवाब में उर्फी जावेद ने लिखा, 'कम से कम मैं फॉलोअर्स नहीं खरीदती. और अगर आप अपना होमवर्क करो, तो पता चलेगा कि मैं वहां एक इंटरव्यू के लिए गई थी. मैंने इंटरव्यू के लिए वो कपड़े पहने थे. इससे आपका कोई लेना देना नहीं है. तुम्हें बस जलन हो रही है कि पैपराजी को पैसे देने के बाद भी कोई तुम्हें कवर नहीं कर रहा.'

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा, 'चाहत खन्ना इस दुनिया में कोई भी इंसान कुछ भी करता है तो उससे आपका कोई लेना नहीं होता है. तुमने ये स्टोरी रणवीर सिंह के लिए क्यों अपलोड नहीं की? इससे तुम्हारी हिपोक्रेसी नजर आती है. देखो मैंने तुम्हें तुम्हारे दो तलाकों के लिए जज नहीं किया था. ना ही अपने से छोटी उम्र के लड़कों को डेट करने के लिए जज किया. तो तुम मुझे क्यों जज कर रही हो?'

उर्फी ने चाहत के बैकलेस फोटोशूट की तस्वीरों को भी शेयर किया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर यह सब शेयर करना सही है? इसके बाद उर्फी जावेद ने बहुत बड़ी बात बोल दी. उन्होंने लिखा, 'कम से कम मैं अपने पैसे कमाती हूं, अपने दो एक्स हस्बैंड की एलिमनी पर नहीं जी रही हूं. चाहत खन्ना मैं तुम्हारे पास तुमसे पूछने नहीं आ रही हूं कि तुम अपनी जिंदगी कैसे जीती हो. समझ नहीं आता इन आंटियों को मुझसे क्या दिक्कत है.'

चाहत से पहले उर्फी जावेद, सुजैन खान की बहन फराह खान अली से भी जुबानी जंग लग चुकी हैं. फराह ने भी उर्फी के आउटफिट्स पर सवाल उठाए थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement