Advertisement

साड़ी पहनकर बारिश में भीगीं उर्फी जावेद, वायरल हो रहा वीडियो

उर्फी जावेद नए वीडियो में बारिश में जलवे बिखेरती हुई नजर आ रही हैं. पहले तो उर्फी नाइट सूट में सिंपल लुक में दिखती हैं और फिर झट से वे साड़ी में ग्लैमरस डीवा बन जाती हैं. बारिश में उर्फी को डांस करते हुए देखकर फैंस वाकई में खुश हो गए हैं.

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST
  • बारिश में भीगते हुए उर्फी ने दिखाई अदाएं
  • फैंस को पसंद आ रहा उर्फी का अंदाज

बारिश में भीगने से सुहाने मौसम का मजा डबल हो जाता है. सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद भी इन दिनों बारिश में खुलकर एन्जॉय कर रही हैं. यकीन नहीं आता तो उर्फी जावेद का नया वीडियो देख लीजिए. उर्फी को बरिश में यूं मजे लेते देखकर आपका मन भी बारिश की रिमझिम बूंदों का लुत्फ उठाने का करेगा. 

बारिश में उर्फी जावेद ने बिखेरा जलवा

Advertisement

उर्फी जावेद फैशन डीवा होने के साथ एक 'आजाद पंछी' भी हैं, जो अपनी शर्तों पर अपनी जिंदगी को जीना जानती हैं. उर्फी के स्टाइल स्टेटमेंट के साथ उनके बेबाक और बिंदास एटीट्यूड के ही तो फैंस दीवाने हैं तभी तो अपनी फेवरेट उर्फी को बारिश में यूं मस्ती करते देखकर फैंस भी झूमने लगे हैं. 

Khatron Ke Khiladi 12: शिवांगी जोशी को लगे करंट के जोरदार झटके, एक्ट्रेस की निकली चीखें, फैंस बोले- शेरनी 

क्या Aly Goni संग शादी कर रही हैं Jasmin Bhasin? एक्ट्रेस ने बताया सच 

बारिश में उर्फी का डांस

जी हां, उर्फी जावेद नए वीडियो में बारिश में जलवे बिखेरती हुई नजर आ रही हैं. पहले तो उर्फी नाइट सूट में सिंपल लुक में दिखती हैं और फिर झट से वे साड़ी में ग्लैमरस डीवा बन जाती हैं. साड़ी पहनकर, हाथ में छाता लिए उर्फी का वीडियो बेहद किलर है. उर्फी बारिश में कभी छाता लेकर डांस करती हैं तो कभी बूंदों को महसूस करते हुए अपनी अदाएं बिखेरती हैं. 

Advertisement

उर्फी के इस वीडियो पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है. आप अगर उर्फी जावेद के फैंस हैं और आपको बरसात का मौसम पसंद है तो यकीन मानिय ये वीडियो आपका दिन बना देगा.

कई यूजर्स उर्फी के अंदाज पर फिदा हो रहे हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में Hot 🔥🔥🔥🔥, Beautiful ❤️❤️, Super 👌🙈, ❤😍gorgeous लिखकर उर्फी जावेद की तारीफ कर रहे हैं. वैसे उर्फी जावेद तो वाकई में कमाल हैं, तभी तो उनके हर पोस्ट सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement