Advertisement

'मैं किसी धर्म में विश्वास नहीं रखती', ट्रोल्स को Uorfi Javed का मुंहतोड़ जवाब

सिर्फ आम लोग ही नहीं उर्फी जावेद को कई सेलेब्स ने भी कई चीजें कही हैं. उन सभी को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उर्फी जावेद ने कहा कि केवल आप लोगों के लिए लाइमलाइट नहीं बनी है...

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST
  • धर्म पर उर्फी का बड़ा बयान
  • इंटरव्यू में दिया एक से बढ़कर एक जवाब

उर्फी जावेद हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं. फिर वह चाहे ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देना हो या फिर देश में हो रहे विवाद को लेकर बोलना. उर्फी अक्सर अपने स्टाइलिंग को लेकर भी चर्चा में रहती हैं, लेकिन एक्ट्रेस को फर्क नहीं पड़ता. वह कपड़ों पर जो एक्स्पेरिमेंट करती हैं, उसे फ्लॉन्ट भी बखूबी करती हैं. हाल ही में Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने धर्म को लेकर अपनी राय रखी. 

Advertisement

किसी धर्म को नहीं मानतीं उर्फी
इस इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने एक से बढ़कर एक स्टेटमेंट्स दिए. धर्म को लेकर उर्फी जावेद ने कहा, "मैं हमेशा से ही खुलकर कहा है कि मैं किसी धर्म में भरोसा नहीं करती. मैंने ठेका नहीं ले रखा इस्लाम का." अक्सर उर्फी जावेद के स्टाइलिंग को यूजर्स कपड़ों से जोड़ते हैं और उनके बारे में खराब चीजें लिखते हैं. सोशल मीडिया पर इन लोगों की गिनती नहीं है. उर्फी जावेद कहां तक किसी को जवाब देंगी. ऐसे में इसी इंटरव्यू के जरिए उर्फी जावेद ने अपनी बात को रखा है. 

सिर्फ आम लोग ही नहीं उर्फी जावेद को कई सेलेब्स ने भी कई चीजें कही हैं. उन सभी को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उर्फी जावेद ने कहा कि केवल आप लोगों के लिए लाइमलाइट नहीं बनी है. मुझे अगर लाइमलाइट मिल रही है, तो मैं उसे आप लोगों से छीन नहीं रही हूं. बता दें कि उर्फी जावेद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में बहू का किरदार निभाती नजर आ चुकी हैं. और रियल लाइफ में यह बेब से कम नहीं. काफी ग्लैमरस हैं. 

Advertisement

उर्फी जावेद आजकल अपने फैशन सेंस और स्टाइलिंग टैलेंट के लिए जानी जा रही हैं. वह अच्छी तरह जानती हैं कि पुराने कपड़े में नई जैसी जान कैसे भरनी है. कभी बोरे से ड्रेस बनाना तो कभी प्लास्टिक की कपड़े सुखाने वाले रस्सी से ही फैशन के नाम पर स्टाइलिंग कर देना. यह केवल उर्फी जावेद ही कर सकती हैं. कहना पड़ेगा कि उर्फी जावेद में टैलेंट कूट-कूट कर भरा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement