Advertisement

बुआ या मासी, आलिया भट्ट के बेबी की क्या बनोगे? Uorfi Javed ने दिया जवाब

उर्फी जावेद के इस बार की स्टाइलिंग में एक खास चीज दिखी, वह थी पैर में पहना मिली ब्लैक बैग, जिसमें उन्होंने अपनी लिपस्टिक रखी हुई थी. पैपराजी को पोज देते हुए उर्फी जावेद ने अपने इस अजीबो-गरीब स्टाइल को काफी फ्लॉन्ट किया.

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST
  • ब्राउन ब्रा-स्कर्ट के साथ लगाई उर्फी ने बेल्ट
  • आलिया के बेबी की क्या बनेंगी उर्फी? दिया जवाब

जबसे आलिया भट्ट ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है, तभी से सोशल मीडिया पर हर ओर इनकी और इनके आने वाले बेबी की ही चर्चा हो रही है. हमारी सोशल मीडिया सेंसेशन भला इसके बारे में बात करने से फिर कैसे पीछे रह सकती हैं. एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) हाल ही में मुंबई में अपने नए फैशन के साथ स्पॉट हुईं. ब्राउन ब्रा और मिनी स्कर्ट पर उर्फी जावेद ने ब्लैक बेल्ट लगाई थी. ब्लैक हाई हील्स, खुले बाल, न्यूड मेकअप और ब्लैक ईयररिंग्स के साथ लुक को कम्प्लीट किया हुआ था. रेस्टोरेंट के बाहर उर्फी जावेद अपने इस अतरंगी फैशन सेंस के साथ पैपराजी से रूबरू हुईं. 

Advertisement

गजब की नजर आई उर्फी की नई ड्रेस
उर्फी जावेद के इस बार की स्टाइलिंग में एक खास चीज दिखी, वह थी पैर में पहना मिली ब्लैक बैग, जिसमें उन्होंने अपनी लिपस्टिक रखी हुई थी. पैपराजी को पोज देते हुए उर्फी जावेद ने अपने इस अजीबो-गरीब स्टाइल को काफी फ्लॉन्ट किया. मिनी बैग से लिपस्टिक निकालकर उनके सामने लगाई. पैपराजी के सवालों का भी जवाब दिया. इसी दौरान एक फोटोग्राफर ने उर्फी जावेद से आलिया भट्ट के बेबी के बारे में सवाल कर लिया. 

पैपराजी ने पूछा कि उर्फी जावेद आप आलिया भट्ट के बेबी की बुआ बनोगी या मासी? इसपर रिएक्ट करते हुए उर्फी जावेद ने कहा, "मैं बगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना. बस यह है कि आलिया का बेबी कितना सुंदर होगा. कितना क्यूट होगा उसका बेबी. मैं कुछ नहीं बनूंगी यार, मैं, मैं ही रहूंगी." बता दें कि मुंबई में भारी बारिश हो रही है. कई दिनों से यह सिलसिला लगा हुआ है, लेकिन उर्फी जावेद के फैशन सेंस में कोई कमी नहीं आई है. 

Advertisement

उर्फी जावेद अपनी कातिलाना अदाओं और बेबाकपन से फैन्स का अब भी दिल जीतती नजर आ रही हैं. अपनी इस ब्राउन ड्रेस में भी उर्फी जावेद बेहद किलर और सिजलिंग दिख रही हैं. बस बात इतनी जरूर है कि हर बार की तरह लोग उन्हें इस बार भी कपड़ों को लेकर ही ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "स्कर्ट काटकर ऊपर चिपका ली." एक और यूजर ने लिखा, "इसको खुद ही नहीं पता चलता कि यह क्या पहनती है. देखकर ही गुस्सा आ जाता है इसे तो."  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement