Advertisement

Uorfi Javed ने 10 रुपये में किया एक्ट्रेसेस का मेकओवर, बोरे-सेफ्टी पिन से बनी ड्रेस पहनाई, Video

उर्फी जावेद अपने जुगाड़ू फैशन के लिये जानी जाती हैं. इस बार उर्फी ने टैलेंट का इस्तेमाल मिडिल क्लास लव एक्ट्रेसेस के मेकओवर में किया है. यकीन करना मुश्किल है पर ये सच है कि उर्फी ने सिर्फ 10 रुपये में काव्या थापर और ईशा सिंह को तैयार कर दिया है. फिल्म 16 सितंबर को रिलीज हो रही है.

उर्फी जावेद, काव्या थापर उर्फी जावेद, काव्या थापर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपने अतरंगी फैशन के लिये जानी जाती हैं. हालांकि, कई लोग उन्हें फैशन आइकॉन का दर्जा भी दे चुके हैं. उर्फी कब, किस चीज को फैशन बना दें कुछ पता नहीं होता. दुनिया चाहें कुछ भी कहे पर ये हुनर हर किसी में नहीं होता. उर्फी की फैशन डिक्शनरी में नामुमकिन जैसा शब्द ही नहीं है. जैसे हम 10 रुपये में क्या कर सकते हैं. धनिया-मिर्च जैसी छोटी-मोटी चीजें ले सकते हैं. पर उर्फी ने 10 रुपये में 'मिडिल क्लास लव' एक्ट्रेसेस का मेकओवर कर डाला. 

Advertisement

उर्फी ने 10 रुपये में बनाई ड्रेस 
हाल ही में उर्फी जावेद को अनुभव सिन्हा की फिल्म 'मिडिल क्लास लव' को प्रमोट करते हुए देखा गया था. फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होगी. पर उससे पहले सबकी चहेती उर्फी ने फिल्म की एक्ट्रेसेस काव्या थापर और ईशा सिंह को 10 रुपये में तैयार कर डाला. हो सकता है कि कई लोगों को इस बात पर यकीन ना हो. इसलिये हम सबूत के तौर उर्फी जावेद का वीडियो भी ले लाये हैं. 

उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो ईशा और काव्या से फिल्म के ट्रेलर की तारीफ कर रही हैं. इसके अलावा ये भी कह रही हैं कि उन्हें ट्रेलर रिलेटेबल लगा. इस पर दोनों एक्ट्रेसेस कहती हैं कि कैसे रिलेटेबल है. आपके आउटफिट मिलियन-डॉलर के होते हैं. ईशा और काव्या की बातों का जवाब देते हुए उर्फी जावेद कहती हैं, तुम लोगों को पता भी है कि मैं कहां से आउटफिट बनाती हूं. कभी रेजर, कभी ईंटा-पत्थर, कभी बोरा... ये मिडिल क्लास नहीं है तो क्या है. 

Advertisement

एक्ट्रेसेस का हुआ मेकओवर
काव्या थापर और ईशा सिंह को उर्फी के जुगाड़ू फैशन पर यकीन नहीं हो रहा था. इसलिये उर्फी ने अपने टैलेंट की छोटी सी झलक दिखाते हुए 10 रुपये में उन्हें तैयार कर दिया. एक तरफ जहां ईशा सिंह को उर्फी ने सेफ्टी पिन से बनी ड्रेस पहनाई. वहीं काव्या थापर ने बोरे से बनी टू पीस ड्रेस पहन ली. उर्फी जावेद का ये टैलेंट देखने के बाद दोनों ही एक्ट्रेसेस सरप्राइज रह जाती हैं. 

अब जब एक्ट्रेसेस खुद हैरान हैं, तो सोचिये आम लोगों का क्या होगा. वैसे ये वीडियो देखने के बाद अब कोई नहीं कहेगा कि 10 रुपये में मिलता ही क्या है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement