Advertisement

कमाल का है उर्फी जावेद का जुगाड़, पेटीकोट से बनाई स्कर्ट, ट्रेडिशनल साड़ी को सिजलिंग ड्रेस में बदलकर बिखेरा जलवा

उर्फी जावेद ने अपनी साड़ी के पेटीकोट से लॉन्ग स्कर्ट बना लिया और ब्रालेट संग पेयरअप कर खूब जलवा बिखेरा. पेटीकोट का स्कर्ट और ब्रालेट में उर्फी गॉर्जियस लग रही हैं. क्या आपने देखा एक्ट्रेस का लुक?

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

उर्फी जावेद भई आपका वाकई में जवाब नहीं है. फैशन के मामले में उर्फी जावेद सबसे आगे हैं. उर्फी कभी सेफ्टी पिन्स को जोड़कर ड्रेस तैयार कर लेती हैं, तो कभी कांच के टुकड़ों से बने आउटफिट में जलवे बिखरेती हैं. लेकिन इस बार तो उर्फी जावेद ने साड़ी के पेटीकोट को ही ड्रेस में बदल लिया है. यकीन नहीं आता तो खुद ही देख लीजिए. 

Advertisement

ब्लैक साड़ी में किलर है उर्फी का लुक

उर्फी जावेद बीते दिन नेट की ब्लैक साड़ी पहनकर एक इवेंट में पहुंचीं. हमेशा की तरह उर्फी जावेद ने अपने किलर लुक से हर किसी को इंप्रेस कर दिया. नेट की ब्लैक साड़ी को उर्फी ने ब्लैक ब्रालेट के साथ टीम अप किया. साड़ी में उर्फी अपने सिजलिंग अंदाज से जलवे बिखेरती दिखीं. 

साड़ी से उर्फी ने बनाई वेस्टर्न ड्रेस

इवेंट के बाद उर्फी को एक फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में जाना था. ऐसे में उर्फी ने अपनी साड़ी को ही वेस्टर्न ड्रेस में बदल दिया. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे मुमकिन है? 

...अरे जब उर्फी जावेद हों तो वो किसी भी कपड़े से कुछ भी बना सकती हैं. इस बार भी उन्होंने अपना कमाल दिखा दिया. उर्फी ने अपनी साड़ी के पेटीकोट को लॉन्ग स्कर्ट बना लिया और ब्रालेट संग पेयरअप कर खूब जलवा बिखेरा.पेटीकोट का स्कर्ट और ब्रालेट में उर्फी गॉर्जियस लग रही हैं. 

Advertisement

 

उर्फी ने अपने इस स्पेशल लुक में अपनी फोटोज इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. फैंस को उर्फी का ये जुगाड़ काफी इंप्रेसिव लग रहा है. साड़ी के पेटीकोट से बनी उर्फी जावेद की सिजलिंग ड्रेस आपको कैसी लग रही है, बताइएगा जरूर!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement