Advertisement

रस्सी से बनी ब्रा पहनकर Uorfi Javed ने किया डांस, यूजर्स बोले- मच्छर वाली अगरबत्ती लग रही है

उर्फी जावेद के कारनामों से दुनिया वाकिफ है. उर्फी जावेद कभी पुराने आउटफिट को नया टच दे देती हैं, तो कभी ब्लेड से बनी ड्रेस पहनकर सबको चौंका देती हैं. मतलब फैशन के मामले में जहां सबकी सोच खत्म होती है.

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

बिग बॉस फेम उर्फी जावेद (Uorfi Javed) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. आम इंसान हो या सेलिब्रिटी हर कोई उर्फी के नाम से वाकिफ है. किसी के लिये उर्फी एक फैशन आइकन हैं. वहीं किसी को उनका फैशन अतरंगी लगता है. पर सच तो यही है कि उर्फी हर दिन अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं. वो भी बिनी ये सोचे कि दुनिया उनके बारे में क्या सोचती है. 

Advertisement

उर्फी ने पहनी रस्सी से बनी ब्रा
उर्फी जावेद के कारनामों से दुनिया वाकिफ है. उर्फी जावेद कभी पुराने आउटफिट को नया टच दे देती हैं, तो कभी ब्लेड से बनी ड्रेस पहनकर सबको चौंका देती हैं. मतलब फैशन के मामले में जहां सबकी सोच खत्म होती है. वहीं से उर्फी सोचना शुरू करती हैं. अब उर्फी ने रस्सी से बनी ब्रा पहनकर एक वीडियो पोस्ट किया है. 

वीडियो में उर्फी जावेद पिंक कलर की रस्सी से ब्रा पहनकर डांस करती दिख रही हैं.  ब्लू कलर की जींस और उस पर पिंक कलर की ब्रा मतलब उर्फी ने वीडियो पोस्ट करके लोगों का दिन ही बना दिया. वैसे उर्फी के कॉन्फिडेंस की दाद देनी पड़ेगी. वरना कौन इस तरह रस्सी से बनी ड्रेस पहन के मजे से डांस कर सकता है. पर लगता है कि उर्फी की डिक्शनरी में नामुमकिन नाम का कोई शब्द ही नहीं है. 

Advertisement

क्या बोले यूजर्स?
उर्फी जावेद के वीडियो पर हमेशा की तरह यूजर्स के मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. किसी को उर्फी फायरी लग रही हैं, तो वहीं कोई कहा रहा है कि ये तो मच्छर वाली अगरबत्ती लग रही है. एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा कि इतना भी क्यों पहन रखा है. जैसे-जैसे वक्त बीतता जा रहा है. उर्फी लोगों की बातों को दिल से लगाना छोड़ती जा रही हैं. इसलिये उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई उनके बारे में क्या सोच रहा है. वैसे उर्फी सही सोच रही हैं या नहीं?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement