
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल की एक्ट्रेस उपासना सिंह पर कोविड कर्फ्यू को तोड़ने का आरोप लगा है. खबर है कि उपासना रूपनगर के मोरिंंडा की शुगर मिल में फिल्म की कास्ट के साथ शूटिंग करने पहुंची थीं. पंजाब पुलिस को जैसे ही इस खबर का पता लगा वह मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने शूटिंग की मंजूरी की मांग पर उपासना से सवाल किए, लेकिन एक्ट्रेस के पास इसका कोई जवाब नहीं था.
सामने आई उपासना सिंह की फोटो
ऐसे में पुलिस ने उपासना पर कार्यवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस पूरी शूटिंग के सेट का वीडियो भी बनाया. शूटिंग के सेट्स के फोटोज भी लिये गए हैं. बता दें कि उपासना को कॉमेडी शो में कपिल शर्मा की बुआ का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है.
गिप्पी ग्रेवाल हुए थे गिरफ्तार
मालूम हो कि इससे पहले पंजाब के मशहूर सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल को पटियाला के बनूड़ में शूटिंग करते पकड़ा गया था. पुलिस ने कोरोना के नियमों के उल्लंघन के मामले में उनके साथ मौजूद करीब 100 लोगों पर केस दर्ज कर लिया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया.
कोरोना होने के बाद फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद एडमिट, स्टार्स ने मांगी रिकवरी की दुआ
गोवा-दमन में हो रही शूटिंग
कोरोना वायरस के मामलों के बढ़ने के बाद मुंबई समेत देश के कई राज्यों में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में फिल्मों और टीवी सीरयल की शूटिंग रुकी हुई है. कई शोज की शूटिंग महारष्ट्र के बाहर दमन, गोवा और अन्य जगहों में चल रही है. इसमें रियलिटी शो इंडियन आइडल और मोलक्की शामिल है.