Advertisement

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा से नहीं 'पिंकी बुआ' की कोई नाराजगी, Upasana Singh ने बताई शो छोड़ने की असली वजह

एक्ट्रेस ने कॉमेडी शो में साल 2013 से 2016 तकक काम किया. 'पिंकी बुआ' का किरदार इतना पॉपुलर हुआ कि दर्शक आज तक उन्हें इस कैरेक्टर से जानते-पहचानते हैं. अब हाल ही में एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उपासना सिंह ने कपिल के शो को अलविदा कहने की असली वजह बताई.

उपासना सिंह, कपिल शर्मा उपासना सिंह, कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST
  • साल 2013-16 तक निभाया 'पिंकी बुआ' का किरदार
  • कपिल शर्मा के शो से मिली पॉपुलैरिटी
  • नहीं हुई कपिल संग उपासना की कोई लड़ाई

एक्ट्रेस उपासना सिंह इंडस्ट्री में पिछले कई दशक से एक्टिव हैं. एक्ट्रेस कई हिट फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इनकी पॉपुलैरिटी तब देखने को मिली थी जब कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में इन्होंने 'पिंकी बुआ' का किरदार निभाया था. हालांकि, उपासना सिंह रातों-रात इस शो से गायब भी हो गई थीं. लोगों का कहना था कि उपासना सिंह का पक्का कपिल शर्मा के साथ कोई झगड़ा हो गया है, इसलिए उन्होंने शो को अचानक क्विट कर दिया. 

Advertisement

उपासना ने बताई वजह
एक्ट्रेस ने कॉमेडी शो में साल 2013 से 2016 तकक काम किया. 'पिंकी बुआ' का किरदार इतना पॉपुलर हुआ कि दर्शक आज तक उन्हें इस कैरेक्टर से जानते-पहचानते हैं. अब हाल ही में एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उपासना सिंह ने कपिल के शो को अलविदा कहने की असली वजह बताई. ई-टाइम्स संग बातचीत में उपासना सिंह ने कहा, "जब मैं बुआ का किरदार प्ले कर रही थी तो कपिल के साथ काम करना मुझे काफी अच्छा लगा था. इसके बाद कपिल ने खुद का शो शुरू किया. मैं एक चैनल से दूसरे चैनल नहीं जा सकती थी, क्योंकि मैंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया हुआ था. ऐसे में मैंने पुराने ही चैनल के साथ काम करना जारी रखा. मेरे और कपिल के बीच में कोई लड़ाई नहीं हुई है. लोगों को लगा कि हम दोनों में अनबन हुई इसलिए मैंने काम करना उनके साथ बंद कर दिया."

Advertisement

उपासना सिंह का कहना है कि अगर उन्हें कपिल मौका देते हैं तो वह दोबारा उनके साथ काम करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनकी एक शर्त भी है. उपासना सिंह कुछ क्रिएटिव और सैटिफाइंग किरदार चाहती हैं. वह कॉमेडी में केवल वापसी ही नहीं करना चाहती, वह एक अच्छा किरदार निभाना चाहती हैं. उपासना ने कहा कि मैंने कपिल के कुछ एपिसोड्स किए, फिर बाद में मुझे अहसास हुआ कि मुझे कुछ क्रिएटिव करना है. मैं उस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती, जिसमें मेरा किरादर कुछ ही मिनटों का हो.

कपिल शर्मा के शो में सजेगी भोजपुरी सितारों की महफिल, दरोगा का 'मेन्यू' जान छूटी रवि किशन की हंसी

उपासना ने कहा कि मेरा और कपिल के बीच रिश्ता अच्छा रहा है. हम अक्सर बातचीत करते हैं. उम्मीद करती हूं कि कपिल मेरे लिए एक किरदार लिखें जो मेरे टैलेंट के लिए सैटिफाइड हो. बतौर एक्टर मैं काम करना चाहती हूं. मैं केवल इस चीज के लिए काम नहीं करना चाहती कि मैं टीवी पर दिखूं. इसलिए मैंने टीवी का कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है. कपिल शर्मा एक अच्छे इंसान हैं. उन्होंने मेरी पंजाबी फिल्मों में वॉइसओवर किया है. जब भी उन्हें मेरे लिए कोई किरदार सही लगेगा तो मैं उनके साथ काम करूंगी. वह जानते हैं कि मैं केवल कुछ भी कर लेने के लिए किरदार एक्सेप्ट नहीं करती हूं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement