Advertisement

Urfi Javed ने पार की हदें, बोरे से बनी ड्रेस पहनकर दिखाया टशन, Video

उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो पहले लोगों को बोरा दिखाती हैं. इसके बाद उसी बोरे से क्रॉप टॉप और स्कर्ट बना डालती हैं. उर्फी को बोरे से बनी टॉप और स्कर्ट पहने देख एक पल को विश्वास करना मुश्किल है कि ये उर्फी ने किया है.

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST
  • ये फैशन है या फैशन डिजास्टर?
  • उर्फी ने 10 मिनट में बनाई ड्रेस

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) कब क्या कर गुजरेंगी इस बारे में कुछ भी सोचना गुनाह सा लगता है. क्योंकि हम जितना भी सोचते हैं उर्फी हमारी सोच से चार कदम आगे चली जाती हैं. पर इस बार तो उर्फी ने वो कर दिखाया जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है. वीडियो थोड़ा संभल कर देखियेगा, क्योंकि इसे देखने के बाद हल्का सा झटका लग सकता है. 

Advertisement

उर्फी ने बोरे से बनाई ड्रेस
अब तक उर्फी ने तरह-तरह की विचित्र ड्रेस पहनी हैं. पर इस बार उन्होंने फैशन की सारी हदें पार करते हुए बोरे की ड्रेस बना डाली है. हां वही बोरा... जिसे अकसर सब्जी और राशन जैसी चीजें भरने के लिये इस्तेमाल किया जाता है. मतलब कई घरों में इन बोरों को तो पैर पोछने तक के लिये भी यूज किया जाता है. अब सोचिये कि उर्फी ने इस बोरे की ड्रेस कैसे बनाई होगी. नहीं सोच पा रहे हैं, तो ये वीडियो देख कर समझने में आसानी होगी. 

पीरियड्स में छूने से हो जाते हैं अछूत? उर्फी से बोला फोटोग्राफर, जवाब देकर कर दी बोलती बंद

उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो पहले लोगों को बोरा दिखाती हैं. इसके बाद उसी बोरे से क्रॉप टॉप और स्कर्ट बना डालती हैं. उर्फी को बोरे से बनी टॉप और स्कर्ट पहने देख एक पल को विश्वास करना मुश्किल है कि ये उर्फी ने किया है. यही नहीं, उर्फी ने ये ड्रेस सिर्फ 10 मिनट में बनाई है. उर्फी के इस टैलेंट के लिये तालियां. 

Advertisement

12 घंटे तक शूट किया इंटीमेट सीन, एक्टर का हाल जानकर होगी हैरानी

पीरियड्स पर दिया बयान 
बोरे वाली ड्रेस पहनने से पहले हाल ही में उर्फी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. इस दौरान उर्फी को पीरियड्स हो रहे थे. ये बात उन्होंने वहां मौजूद पैपराजी से भी शेयर की. इसके बाद जब उन्हें पैपराजी ने कहा कि इसे अछूत माना जाता है, तो वो कहती हैं कि अछूत कैसे. आप 10वीं सदी में जी रहे हो क्या. ऐसी बातें आपके यहां होती होंगी, लेकिन मेरे यहां ये सब नहीं सिखाया गया.

उर्फी की बात में तो दम है, लेकिन बस बोरे वाली ड्रेस पहनकर उन्होंने जो झटका दिया है. भगवान उसे सहने की हिम्मत दे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement