Advertisement

बिग बॉस से बेघर होकर गुस्से में उर्फी जावेद, दिव्या-जीशान पर बरसीं

उर्फी ने कहा, "अगर मुझे घर में दोबारा जाने का मौका मिले तो मैं जीशान और दिव्या को बताऊंगी कि वे दोनों क्या हैं." उर्फी कहती हैं कि मैं कल तक तो ठीक थी, लेकिन मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि मैं घर से बाहर हूं. मेरे लिए यह मानसिक रूप से काफी बुरी फीलिंग है. मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि मैं घर से बाहर हूं. मुझे कुछ समझ ही नहीं आ रहा था, मुझे बहुत बुरा लगा था, बहुत.

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST
  • उर्फी जावेद ने दिव्या और जीशान के लिए कही यह बात
  • दोनों पर भड़कीं एक्ट्रेस
  • हुईं 'बिग बॉस ओटीटी' के घर से बाहर

टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' ने एक हफ्ता पूरा कर लिया और इसमें से पहला एलीमिनेशन भी हो चुका है. शमिता शेट्टी, राकेश बापट, उर्फी जावेद, मुस्कान जट्टाना और निशांत भट्ट में से उर्फी घर से बाहर आ चुकी हैं. उर्फी का कनेक्शन घर में पहले जीशान खान से था, लेकिन उन्होंने दिव्या संग कनेक्शन बना लिया था, जिसके बाद उर्फी अकेली रह गई थीं. सात दिन में ही उर्फी घर से बाहर हो गईं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी ने बताया कि आखिर यह न्यूज उनके लिए कितनी शॉकिंग रही. साथ ही दिव्या और जीशान के बारे में भी वह खुलकर बोलीं. 

Advertisement

कोईमोई संग बातचीत में उर्फी ने कहा, "अगर मुझे घर में दोबारा जाने का मौका मिले तो मैं जीशान और दिव्या को बताऊंगी कि वे दोनों क्या हैं." उर्फी कहती हैं कि मैं कल तक तो ठीक थी, लेकिन मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि मैं घर से बाहर हूं. मेरे लिए यह मानसिक रूप से काफी बुरी फीलिंग है. मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि मैं घर से बाहर हूं. मुझे कुछ समझ ही नहीं आ रहा था, मुझे बहुत बुरा लगा था, बहुत. 

उर्फी ने कही यह बात
जीशान ने जब उर्फी संग अपना कनेक्शन तोड़ा और दिव्या के साथ बनाया तो उन्हें कैसा लगा था. इस पर उर्फी ने कहा कि जिस तरह से वह आया मेरे पास, उसने सबके सामने बोला कि मैं बजर दबाने का सोच रहा हूं, मुझे तभी इतनी बेइज्जती महसूस हुई. सबके सामने तुम बोल रहे हो. मुझे इतना बुरा लग रहा था कि मैं देख पा रही थी कि वह उस साइड ज्यादा खिसक रहा है तो मुझे पता ही था कि वह करेगा. तुम्हें पता है कि मैं सीधे-सीधे नॉमिनेशन में चली जाऊंगी, तब भी तुमने मेरे साथ यह किया. 

Advertisement

Bigg Boss OTT के घर से बेघर होकर उर्फी जावेद ने फैंस के लिए लिखा नोट, बोलीं- प्यार देख हो रही पागल

अगर बिग बॉस में जाने का मौका दोबारा मिले तो जीशान और दिव्या संग क्या करेंगी? इस पर बात करते हुए उर्फी ने कहा कि जीशान के मुंह पर तो मैं पानी डालूंगी और सारे कीड़े-मकौड़े बटोर के लेकर जाती हूं उसके मुंह के अंदर घुसा दूंगी मैं. इतनी गंदगी मुंह से निकलती है न तो गंदगी खाओगे. दिव्या के बारे में बोलते हुए उर्फी ने कहा कि देखा मैंने यार, कितनी बुराई करती है मेरी, इतना मुंह बनाती थी मुझे देखकर और सामने बेबी, बाबू, बच्चा, इतनी दोगली, इतनी दो नंबर की औरत है वह. इतनी गंदी औरत है वह. 

Bigg Boss OTT: हो गया इस सीजन का पहला एलिमिनेशन, उर्फी जावेद हुईं बाहर

जीशान खान संग कनेक्शन को लेकर उर्फी ने कहा कि जीशान और मैं ऐसे दोस्त बने थे कि उसकी एक्स-गर्लफ्रेंड मेरी बहुत अच्छी दोस्त थी. जब इनका ब्रेकअप हुआ तो मैंने जीशान का साइड लिया, अपनी फ्रेंड का नहीं. मैंने जो निर्णय उस समय लिया था वह गलत था, अब मुझे उसका फल भुगतना पड़ रहा है और कुछ नहीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement