Advertisement

Urfi Javed ने सुपर मॉडल के कान्स लुक को किया कॉपी? दी सफाई- इसे मैंने बनाया है

उर्फी जावेद का लेटेस्ट आउटफिट एक हॉलीवुड मॉडल की कॉपी लगा. जिसने भी उर्फी को इस टॉप में देखा, वो ये कहने से खुद को रोक नहीं पाया कि उर्फी ने सुपरमॉडल बेला हदीद को कॉपी किया है. अब इस पर उर्फी ने सफाई देते हुए कहा कि ये एक स्टील वायर से बनी टॉप है.

उर्फी जावेद, बेला हदीद उर्फी जावेद, बेला हदीद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:43 AM IST

बिग बॉस ओटीटी से सुर्खियों में आई उर्फी जावेद आज अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं. सोशल मीडिया सेनसेशन उर्फी हर दिन नए-नए एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. हाल ही में उर्फी फेफड़े जैसा कुछ अपने ऊपर लटकाए दिखीं. वो क्या था, ये तो लोगों की समझ नहीं आया लेकिन इस लुक के लिए उन पर कॉपी कैट का इल्जाम जरूर लग गया. उर्फी ने अब इस बात के लिए सफाई दी है. 

Advertisement

उर्फी ने चोरी की डिजाइन
उर्फी जावेद का लेटेस्ट आउटफिट एक हॉलीवुड मॉडल की कॉपी लगा. जिसने भी उर्फी को इस टॉप में देखा, वो ये कहने से खुद को रोक नहीं पाया कि उर्फी ने सुपरमॉडल बेला हदीद को कॉपी किया है. पूरे लुक की बात करें तो उर्फी ने फेफड़ों के डिजाइन वाला स्टील ब्लू कलर का टॉप पहना है. जो पूरी तरह से बैकलेस है. इसी के साथ उर्फी ने बैगी पैंट्स टीमअप किए हैं. उर्फी ने बालों को स्लीक हाई पोनी टेल में बांधा हुआ है. उर्फी लग तो खूबसूरत रही हैं, लेकिन इस पूरे एक्सपेरिमेंट को समझने में लोगों के होश जरूर उड़ गए. 

 

उर्फी ने दी सफाई

उर्फी के इस डिजाइन को देख लोगों बेला हदीद याद आ गईं. बात बढ़ती देख उर्फी ने इस पर सफाई दी है. उर्फी ने बताया कि ये एक स्टील वायर से बनी टॉप है. आप लोग जो समझ रहे हैं वो नहीं है. उर्फी ने कहा- मैं समझाउंगी पता नहीं तुम लोग समझ पाओगे कि नहीं. बेला हदीद ने कान्स में पहना था Schiaparelli की एक डिजाइन. वो ऐसा ही एक फ्लोरल था. लेकिन उन्होंने एक ज्वेलरी पहनी थी फूलों के डिजाइन की. लेकिन मैंने इसे खुद से ही डिजाइन किया है. वायर लिया और उसको पेन के बीच में डाला और ढेर सारे फूल बनाए और एक साथ चिपका लिया. 

Advertisement

 

उर्फी की इन बातों पर सोशल मीडिया यूजर्स को जमकर हंसी आई. उन्होंने उर्फी को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर्स ने लिखा- कोई वायर नहीं है बर्तन साफ करने का जूना. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- समझ गए, अगर स्टील वाला स्क्रबर खराब हो जाए तो फेंके नहीं, ड्रेस बना लो. वहीं एक और यूजर ने लिखा- बिजली वाले को भी नहीं छोड़ा, उसके पास से सारे वायर निकाल लिए फैशन के चक्कर में. 

अब उर्फी की माया तो उर्फी ही जाने, आपको उनका ये लुक कैसा लगा? हमें जरूर बताइएगा.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement