Advertisement

निकला चांद, Urfi Javed बोलीं- ईद हो जाएगी आप मुस्कुरा दीजिए...

इस वीडियो में ब्लू कलर की साड़ी पहने उर्फी जावेद को देखा जा सकता है. उर्फी ने मैचिंग हूप इयररिंग्स पहने हैं और नाक में नोज रिंग भी डाली हुई है. खुले बालों के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप किया हुआ है. वीडियो में उर्फी, सिंगर जावेद अली के गाने ईद हो जाएगी पर डांस करती नजर आ रही हैं.

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST
  • उर्फी ने शेयर किया वीडियो
  • फैंस को कहा मुस्कुरा दीजिए
  • ईद की दी मुबारकबाद

बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अजब-गजब लुक को छोड़कर इन दिनों ईद मना रही हैं. उर्फी जावेद ने रमजान के आखिरी दिन सूट सलवार पहने हुए अपना वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में सिर पर दुपट्टा डाले बैठी उर्फी जावेद को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए थे. अब उर्फी का नया वीडियो सामने आ गया है. 

Advertisement

उर्फी जावेद ने किया डांस

इस वीडियो में ब्लू कलर की साड़ी पहने उर्फी जावेद को देखा जा सकता है. उर्फी ने मैचिंग हूप इयररिंग्स पहने हैं और नाक में नोज रिंग भी डाली हुई है. खुले बालों के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप किया हुआ है. वीडियो में उर्फी, सिंगर जावेद अली के गाने ईद हो जाएगी पर डांस करती नजर आ रही हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'आप सभी को ईद मुबारक, इस खूबसूरत गाने के साथ.'

Khesari Lal Yadav का दर्द: गाली सुनने को नहीं कमाई शोहरत, बेटी से बात करने की नहीं हो रही ह‍िम्मत 

फैंस को पसंद आया अंदाज

उर्फी जावेद के डांस वाले इस वाले वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस उनके ईद लुक्स की काफी तारीफ कर रहे हैं. पहले उनके सूट-सलवार वाले लुक की जमकर तारीफ हुई थी. और अब उनकी साड़ी और डांस पर प्यार लुटाया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'तुम बहुत सुन्दर लग रही हो. आई लव यू मेरी रानी.' दूसरे ने लिखा, 'ईद मुबारक हो उर्फी.' एक और ने लिखा, 'कमाल है.'

Advertisement

विवाद के बीच रिलीज हुआ Khesari Lal Yadav का नया गाना, अर्शिया संग वायरल किलर केमिस्ट्री

गाने की बात करें तो इसे सिंगर जावेद अली और राघव सचर ने गाया है. गाने के वीडियो में बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट और असीम रियाज के भाई उमर रियाज नजर आए थे. उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान रोमांस करती दिखी थीं. म्यूजिक वीडियो में सिंगर राघव सचर को भी देखा गया था. गाने को फैंस ने काफी पसंद किया था और अब उर्फी को भी यह गाना भा गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement