
उर्फी जावेद आपका हर अंदाज निराला है...आप गिरती भी काफी स्टाइल में हैं! आपको लग रहा होगा कि हम गिरने की बात आखिर क्यों कर रहे हैं? दरअसल, उर्फी जावेद अपने नए वीडियो में गिरते हुए नजर आ रही हैं. लेकिन गिरते वक्त भी उर्फी की अदाएं और स्टाइल बरकरार हैं, तो है ना ये कमाल की बात?
रील वीडियो बनाते हुए गिरीं उर्फी जावेद
उर्फी जावेद सीढ़ियों से उतरते हुए रील वीडियो बनाती हैं. लेकिन सीढ़ियों से नीचे आने के बाद वो जैसे ही बैठकर कैमरे में देखकर पोज देती हैं, तभी वो पीछे की ओर गिर जाती हैं. उर्फी के साथ उनकी एक फ्रेंड भी रील वीडियो बना रही हैं, उर्फी को पीछे की ओर गिरता देखकर वो उन्हें सहारा देती हैं और हाथ पकड़कर उठाती हैं. उर्फी वाकई में गिरी हैं या फिर ये भी उनकी रील वीडियो का एक पार्ट है, ये तो उर्फी ही बता सकती हैं.
डीप नेकलाइन बैकलेस ब्लाउज- फिश कट लहंगे में Nia Sharma, सिजलिंग है एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक
फैंस उड़ा रहे उर्फी का मजाक
उर्फी जावेद जब भी अपने फोटोज या वीडियोज शेयर करती हैं, फैंस को उनका मजाक उड़ाने और ट्रोल करने का मौका मिल जाता है. कुछ यूजर्स उर्फी के गिरने पर उनको ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ यूजर्स उनकी ड्रेस का मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ओवर एक्टिंग यार. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- दीदी मेरे पास ढेर सारे फटे-पुराने कपड़े हो गए हैं, क्या में आपको डोनेट कर सकता हूं.
एक और यूजर ने लिखा- दीदी से उठा ही नहीं गया.
अतरंगी है उर्फी का लुक
उर्फी जावेद हमेशा की तरह अपने वीडियो में अनोखे आउटफिट में नजर आ रही हैं. अजीबोगरी दिखने वाली इस ड्रेस को उर्फी ने फुल कॉन्फिडेंट के साथ कैरी किया है. उन्होंने डेनिम का बिकिनी बॉटम पहना हुआ है, जिसके साथ मैचिंग वन ऑफ शोल्डर कटआफट टॉप कैरी की है. टॉप आधी क्रॉप है और आधी फुल. टॉप में सिर्फ एक स्लीव अटैच है, जबकि दूसरे हाथ में कुछ भी नहीं है. बिकिनी बॉटम से लेकर थाई तक पट्टियां लटकी हुई हैं. उर्फी का ये अतरंगी आउटफिट तो सिर्फ उर्फी को ही समझ आ सकता है.
उर्फी ने इस अजीबोगरी ड्रेस के साथ लेंस भी लगाए हैं. ग्लॉसी बेस, मस्करा के साथ उन्होंने अपने लुक को डार्क शेड की लिस्टिक के साथ हाईलाइट किया है. उर्फी की ड्रेस भले कितनी भी अतरंगी क्यों ना हो लेकिन उर्फी खुद बेहद स्टनिंग लग रही हैं.