Advertisement

टाइट ड्रेस में चलना मुश्किल, फिर भी फैशन के जलवे दिखा रहीं Urfi Javed, सड़क पर लड़खड़ाते हुए दिखीं

उर्फी जावेद ने वीडियो में एक ऐसी ड्रेस पहनी है जिसमें उनके लिए चलना तक मश्किल हो रहा है. वे लड़खड़ा रही हैं. उर्फी ने सिल्वर कलर की लॉन्ग ऑफ शोल्डर फिशकट ड्रेस पहनी है. उर्फी का ये वनपीस फ्रंट से डोरी से बंधा हुआ है. उर्फी इस लुक में लग तो स्टनिंग रही हैं. रेड लिपस्टिक, मिडिल पार्टेड हेयरबन में उर्फी ग्लैमरस डीवा लग रही हैं.

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST
  • उर्फी जावेद का अतरंगी ड्रेसिंग सेंस
  • पहनी ऐसी ड्रेस कि चलना हुआ मुश्किल

ओफो.... उर्फी जावेद ये सब कैसे कर लेती हो? उर्फी की इंस्टा प्रोफाइल पर उनका लेटेस्ट वीडियो देखेंगे तो आप भी यही सोचेंगे. फैशनेबल और हटके दिखने की चाह में कभी कभी उर्फी सारे हदें ही पार कर जाती हैं. ऐसी ड्रेस पहन सड़कों पर 'रेड कारपेट वॉक' करती हैं, जो एक्सपेरिमेंट करने में दूसरी एक्ट्रेसेज के पसीने ही छूट जाएं.

Advertisement

उर्फी जावेद का वीडियो वायरल

उर्फी जावेद ने वीडियो में एक ऐसी ड्रेस पहनी है जिसमें उनके लिए चलना तक मश्किल हो रहा है. वे लड़खड़ा  रही हैं. लेकिन मजाल है कि एक्ट्रेस ने अपने फैशनेबल अवतार से कोई समझौता किया हो. चाहे लोग मजाक उड़ा लें या ट्रोल कर लें, लेकिन उर्फी के लिए उनका स्टाइल और फैशन टस से मस नहीं होने वाला. इसका सबूत एक्ट्रेस का ये नया वीडियो देता है. जो आपको हंसाता है लेकिन उर्फी के जज्बे और हिम्मत की दाद भी देता है.

The Kashmir Files-Kapil Sharma controversy: फिर फंसे कपि‍ल शर्मा, नाराज अनुपम खेर ने लगाया 'द कश्मीर फाइल्स' पर आधा सच बताने का आरोप
 

वीडियो में आप देख सकते हैं. उर्फी ने सिल्वर कलर की लॉन्ग ऑफ शोल्डर फिशकट ड्रेस पहनी है. उर्फी का ये वनपीस फ्रंट से डोरी से बंधा हुआ है. एक तो लॉन्ग टाइट फिडेट ड्रेस, ऊपर से हाई हील्स... ऐसे में कोई मुश्किल से ही कोई इसे पहन सड़कों पर चलने का रिस्क लेगा. उर्फी इस लुक में लग तो स्टनिंग रही हैं. रेड लिपस्टिक, मिडिल पार्टेड हेयरबन में उर्फी ग्लैमरस डीवा लग रही हैं. आप देख सकते हैं उनसे चला भी नहीं जा रहा. उनके बगल से गुजर रही एक आंटी उन्हें देख हंस रही हैं. खुद उर्फी को भी हंसी आ  रही है. लेकिन तब भी वे कॉन्फिटेंड हैं.

Advertisement

The Kashmir Files: द कश्मीर फाइल्स शूट करते हुए खूब रोए अनुपम, पुष्कर नाथ के रोल से पिता का गहरा कनेक्शन
 

उर्फी जावेद के इस पोस्ट पर लोग फायर और हार्ट इमोजी बना रहे हैं.  हालांकि ट्रोल करने वालों की ट्रोलिंग जारी है. अपने  इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा- मेरा नाम चिन चिन चू. 

आपको कैसा लगा उर्फी जावेद का ये लुक?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement