Advertisement

Urfi Javed को सताई 'परसों' की चिंता, बोलीं 'घर में आटा कैसे आएगा'

उर्फी ने इंस्टाग्राम पर वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें वे एक डायलॉग की मिमिक्री करती नजर आ रही हैं. कहती हैं- 'मैं कल की चिंता नहीं करता...उतनी सेव‍िंग्स है मेरे पास, मेरी फटी पड़ी है परसों को लेकर...उस दिन घर में आटा कैसे आएगा.'

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST
  • उर्फी जावेद ने फैशन से हटकर बनाया वीड‍ियो
  • उर्फी को सताई परसों की च‍िंंता

फैशनि‍स्टा उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन की वजह से हर दूसरे दिन लाइमलाइट में रहती हैं. वे रोज अपने डिजाइन‍िंग स्क‍िल्स फ्लॉन्ट करते हुए नए-नए फैशनेबल कपड़ों में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. पर इस बार उर्फी ने एक मजाक‍िया वीड‍ियो शेयर किया है. उन्होंने अपने सेव‍िंग प्लान को लेकर मजेदार वीड‍ियो बनाया है. 

सेव‍िंग्स तो है पर परसों आटा कैसे आएगा? 

Advertisement

उर्फी ने इंस्टाग्राम पर वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें वे एक डायलॉग की मिमिक्री करती नजर आ रही हैं. कहती हैं- 'मैं कल की चिंता नहीं करता...उतनी सेव‍िंग्स है मेरे पास, मेरी फटी पड़ी है परसों को लेकर...उस दिन घर में आटा कैसे आएगा.' फैशन की क्वीन बन चुकी उर्फी ह्यूमर के मामले में भी टैलेंटेड हैं. उन्होंने परफेक्ट फेस एक्सप्रेशन के साथ लिप टू लिप परफेक्ट मिमिक्री की है.

Actor Arjun Kapoor Corona Positive: अर्जुन कपूर कोरोना पॉजिटिव, मलाइका का भी होगा टेस्ट

उर्फी का यह पोस्ट न्यू ईयर सेल‍िब्रेशन की ओर इशारा कर रहा है. दो दिन बाद नया साल शुरू होने वाला है और इसके लिए पूरी दुन‍िया दिल खोलकर तैयारी में जुटी हुई है. हालांकि उर्फी को अपना यह नया साल अकेले ही ब‍िताना पड़ेगा. उन्होंने एक दिन पहले अपने पोस्ट में बीमार होने की बात बताई थी. 

Advertisement

Urfi Javed ने Aishwarya Rai के 'धूम' लुक को किया कॉपी, ऑफ-शोल्डर टॉप में फोटोज हुईं वायरल

बीमार हैं उर्फी जावेद! 

उर्फी ने लिखा था- 'बहुत बीमार हूं अभी! शायद नया साल ब‍िस्तर में ही ब‍िताना पड़े. खैर, मैं ऐसा ही कुछ चाहती भी थी.' उन्होंने अपने साड़ी लुक के साथ इस पोस्ट को शेयर किया था. फैंस ने उनकी खैर‍ियत भी पूछी और जल्द ठीक होने की दुआएं दीं. 

उर्फी जावेद अपनी अदाओं से हर बार लोगों के होश उड़ा देती हैं. फैंस उनके डेली पोस्ट के लिए आंखें बिछाए इंतजार करते हैं. कई बार उर्फी अपने इन बेहद स्टाइल‍िश कपड़ों की वजह से ट्रोल भी हुई हैं. पर उर्फी चुप रहने वालों में से नहीं हैं, उन्होंने ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब भी दिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement