Advertisement

Urfi Javed को भारी पड़ा फैशन, बॉडी पर चुभ गया कांच, हुए ऐसे हाल

अब 'लेजेंड' उर्फी जावेद को इस ड्रेस के चक्कर में चोट लग गई है. जी हां, कांच की ड्रेस पहनने का आईडिया इतना भी बढ़िया नहीं था. क्योंकि इसकी वजह से उनके कंधे में खरोचें लग गईं. इन खरोचों को भी उर्फी जावेद अपने बहते मेकअप के साथ फ्लॉन्ट करती नजर आईं.

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST
  • उर्फी ने पहनी कांच की ड्रेस
  • ड्रेस से लगी एक्ट्रेस को चोट
  • दोस्त ने बताया लेजेंड

उर्फी जावेद कांच का ड्रेस पहनकर लेजेंड बन गई हैं. कम से कम उनकी दोस्त को तो यही लगता है. अपने तीन मिलियन फॉलोअर्स होने की पार्टी का आयोजन उर्फी जावेद ने किया था. इस पार्टी के लिए उन्होंने टूटे हुए कांच के टुकड़ों का एक ड्रेस बनाया और फिर उसे टांग निकल लीं. हैरान होती पैपराजी को उर्फी ने बताया कि यह ड्रेस 20 किलो का है. उनकी वाहवाही हुई तो इसके बीच उनकी एक दोस्त ने उन्हें लेजेंड ही बता दिया.

Advertisement

उर्फी को लगी ड्रेस से चोट

अब 'लेजेंड' उर्फी जावेद को इस ड्रेस के चक्कर में चोट लग गई है. जी हां, कांच की ड्रेस पहनने का आईडिया इतना भी बढ़िया नहीं था. क्योंकि इसकी वजह से उनके कंधे में खरोचें लग गईं. इन खरोचों को भी उर्फी जावेद अपने बहते मेकअप के साथ फ्लॉन्ट करती नजर आईं. उर्फी से पूछा गया कि उन्होंने कांच की ड्रेस पहनने का जोखिम क्यों उठाया था. इसपर उन्होंने खुद को 'खतरों का खिलाड़ी' बताया.

उर्फी जावेद ने व्हाइट कलर की ड्रेस के ऊपर अपना यह कांच का ड्रेस पहना था. इस लुक को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पसंद किया था. उर्फी कभी भी अपनी फैशन चॉइस से यूजर्स और पैपराजी को हैरान करने का मौका नहीं छोड़ती हैं. वह हमेशा ही अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं. हालांकि यह एक्सपेरिमेंट हमेशा सबको पसंद नहीं आता है और ट्रोल्स उनके पीछे राशन-पानी लेकर पड़ जाते हैं.

Advertisement

एक्टिंग करियर नहीं रहा खास

वैसे उर्फी जावेद एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने के साथ-साथ एक्ट्रेस भी हैं. उनका एक्टिंग करियर बहुत कमाल का नहीं रहा है. उर्फी को बिग बॉस ओटीटी से पहचान मिली थी. इस शो में वह जीशान खान का कनेक्शन बनकर पहुंची थीं. हालांकि कुछ ही समय बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इसके बाद उन्हें किसी भी शो में नहीं देखा गया है.

टीवी करियर की बात करें तो उर्फी जावेद ने बिग बॉस ओटीटी से पहले चंद्र नंदिनी, बड़े भैया की दुल्हनिया, सात फेरों की हेरा फेरी, ये रिश्ता क्या कहलाता है और कसौटी जिंदगी की 2 जैसे सीरियलों में काम किया था. इन सभी शोज में उन्हें छोटे-मोटे रोल्स में देखा गया था. अभी तक उर्फी खास कमाल अपने एक्टिंग करियर में नहीं कर पाई हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement