Advertisement

Urfi Javed Fashion Blunder: जंजीरें पहन इतराना पड़ा भारी, गर्दन का बुरा हाल, चोट के निशान देख होंगे शॉक्ड

उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर After-Before फोटोज शेयर की है. जिसमें उनकी एक तस्वीर जंजीर वाले फैशन से पहले की है और दूसरी तस्वीर जंजीर वाले फैशन के बाद की है. वे अपनी गर्दन का बुरा हाल दिखा रही हैं.

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • उर्फी जावेद का जंजीर वाला फैशन
  • गर्दन में पड़े निशान

ग्लैमरस डीवा उर्फी जावेद एक से बढ़कर एक स्टाइल‍िश आउटफ‍िट्स में अपना जलवा ब‍िखेरती रहती हैं. उनके ब्रालेस से लेकर बैकलेस कपड़ों के चर्चे दूर-दूर तक होते हैं. पर बीते दिनों उन्होंने हद ही पार कर दी. उन्होंने गले में ढेर सारी जंजीरें पहनी थी. इतना ही नहीं जंजीरों में ताले भी थे. अपने इस स्टाइल की वजह से उर्फी ने लाइमलाइट तो खूब बटोरी पर उन्हें चोट भी आई है. 

Advertisement

ढेर सारी जंजीरों की वजह से उनके गर्दन में स्क‍िन छ‍िलने से लाल निशान पड़ गए. उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फोटो शेयर कर After-Before फोटोज शेयर की है. वे अपने गर्दन का हाल दिखा रही हैं जो कि जंजीरों वाले फैशन के चलते हुआ. 

Dia Mirza ने पहली बार दिखाया बेटे का चेहरा, क्यूटनेस पर फिदा हुए सेलेब्स

कुछ ऐसा रहा उर्फी का स्टाइल 

उर्फी के इस फैशन स्टेटमेंट का क्या ही कहना. उर्फी ने गले में जो जंजीरें पहनी हैं, उसमें पिंक, ब्लू और ब्लैक कलर के कई सारे ताले और सेफ्टी पिन्स लगे हैं. टॉप की जगह गले में ताले और जंजीरें पहनकर उर्फी ने उसे बिकिनी बॉटम के साथ टीम अप किया है, जिसमें नेट का जालीदार स्कर्ट अटैच्ड है. उर्फी ने अपनी चोटी में भी जंजीर लगाकर उसे डेकोरेट किया है. व्हाइट हाई हील्स पहनकर उर्फी ने अपने लुक को ग्लैम टच दिया है.  

Advertisement

जिम वियर में Janhvi Kapoor ने फ्लॉन्ट की टोन्ड बॉडी, फैंस को दिया फिटनेस मंत्रा

यूजर्स ने उड़ाया मजाक 

उर्फी का यह गजब का फैशन, खूब चर्चा में रहा. उनकी तस्वीरें और वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर खूब वायरल हो रही हैं. लोग उनके द्वारा शेयर वीड‍ियो में मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बस कोई बड़ा सा मैगनेट लेकर वहां खड़ा हो जाए. एक ने तो उर्फी के फैशन को 'डॉग चेन' तक कह दिया. कुछ ऐसे ही और भी कमेंट्स उर्फी के पोस्ट पर देखने को मिला. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement