Advertisement

Urfi Javed का टशन, वॉक देखकर यूजर को आई हंसी, बोले- 5 रुपये का और कर दो...

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद जो भी करती हैं वो सुर्खियों में आ जाता है. उर्फी के अतरंगी फैशन सेंस के बाद अब एक्ट्रेस की वॉक की खूब चर्चा हो रही है. नए वीडियो में उर्फी का टशन देखने लायक है.

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST
  • चर्चा में उर्फी जावेद की वॉक
  • सोशल मीडिया पर छाया उर्फी का वीडियो

'देखता रह गया...' उर्फी का ये कैप्शन उनकी नई पोस्ट को पूरी तरह से सूट कर रहा है.  उर्फी के लुक्स ही इतने अतरंगी और सिजलिंग होते हैं कि देखने वाले की नजरें उनसे हटती नहीं हैं. अब उर्फी ने अपना एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसपर फैंस के काफी मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. 

चर्चा में उर्फी जावेद की वॉक

Advertisement

उर्फी जावेद अपनी नई पोस्ट में बैकलेस फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में नजर आ रही हैं. बैकलेस स्लिट ड्रेस में उर्फी अपनी वॉक से जलवे बिखेरती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में उर्फी का टशन देखते ही बनता है. उर्फी वीडियो में बेहद स्टाइल और एटीट्यूड के साथ वॉक कर रही हैं. उर्फी ने अपने लुक को ग्लॉसी मेकअप और पिंक लिपस्टिक के साथ कंप्लीट किया है. हाई बन में उर्फी काफी स्टाइलिश लग रही हैं. 

Shanaya Kapoor ने फ्लॉन्ट किया टोंड फिगर, दोस्त के बर्थडे बैश में की पूल पार्टी

फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट

उर्फी के वीडियो पर फैंस काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. उर्फी के फैंस को तो उनका वॉकिंग स्टाइल और लुक हमेशा की तरह काफी पसंद आ रहा है, जबकि कई यूजर्स उर्फी को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- 4 रुपये की टैक्सी, उर्फी दीदी सेक्सी. 

Advertisement

 

वहीं, एक दूसरे यूजर ने उर्फी की वॉक का मजाक उड़ाते हुए लिखा-वाह वाह 😂 5 रूपये का और करदो 😂 तुझमें कुछ है तो है नहीं, लेकिन एटीट्यूड  देखो 😂. 

उर्फी जो भी करती हैं, वो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं. उर्फी का अंदाज, उनका ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल हमेशा ही चर्चा में रहता हैं. अब इस बार उर्फी के स्टाइल के साथ उनके वॉकिंग स्टाइल ने भी लाइमलाइट लूट ली है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement