Advertisement

फ्रंट कटआउट क्रॉप टॉप में Urfi Javed ने बिखेरा जलवा, फैंस बोले- हॉट

फैशन डीवा उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपना खास वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उर्फी फ्रंट कटआउट क्रॉप टॉप में जलवे बिखेरती हुई नजर आ रही हैं. फैंस उर्फी की हर अदा पर फिदा हो रहे हैं.

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST
  • इंटरनेट पर छाया उर्फी जावेद का वीडियो
  • फैंस हुए उर्फी के स्टाइल पर फिदा

बोल्ड और सिजलिंग लुक से अगर कोई हर रोज फैंस के दिलों को घायल करता है, तो वो हैं फैशनिस्टा उर्फी जावेद. जी हां, उर्फी जावेद हर दिन अपने नए और सुपर सेक्सी लुक में अपने वीडियोज और फोटोज फैंस संग शेयर करके उन्हें इंप्रेस कर देती हैं. एक्ट्रेस अब फ्रंट कटआउट क्रॉप टॉप में जलवे बिखेर रही हैं. 

नए लुक में उर्फी ने बिखेरा जलवा

Advertisement

उर्फी जावेद अपने लेटेस्ट वीडियो में इतना सेक्सी क्रॉप टॉप पहनी हुई नजर आ रही हैं, जिसे देखकर आप भी कहेंगे- Ufff....वीडियो में उर्फी जावेद ऑरेंज कलर की क्रॉप टॉप पहने हुए देखी जा सकती हैं. एक्ट्रेस की क्रॉप टॉप के फ्रंट पर वी शेप में बड़ा सा कटआउट डिजाइन है, जो उनकी टॉप को बोल्ड लुक दे रहा है. रिवीलिंग टॉप में उर्फी जावेद कहर ढा रही हैं. एक्ट्रेस ने ऑरेंज टॉप को ब्राउन ट्राउजर के साथ कैरी किया है. 


सुबह 4 बजे जिम पहुंचे Kapil Sharma, इंटेंस वर्कआउट करते आए नजर, फैंस ने ली चुटकी, बोले- जिम कर रहे हो या गुस्सा निकाल रहे हो 


8 पैक एब्स-लंबे बाल, पठान के सेट से Shah Rukh Khan की फोटो वायरल, किंग खान का दिखा किलर लुक 

उर्फी ने अपने इस आउटफिट के साथ अपने मेकअप लुक को भी खास रखा है. एक्ट्रेस ने Dewy मेकअप बेस के साथ ब्राउन कलर की ग्लॉसी लिपस्टिक लगाई है. आंखों में काजल, आईलाइनर और मस्कारा के साथ एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को कंप्लीट किया है. हेयर स्टाइल की बात करें तो उर्फी ने अपने बालों में कर्ली लुक देकर हाफ टाई किया है. उर्फी इस लुक में भी ग्लैमरस डीवा लग रही हैं. सिजलिंग वीडियो के साथ उर्फी का कैप्शन भी बेहद खास है. एक्ट्रेस ने लिखा- मेरी जैसी लड़की को प्यार करना काफी मुश्किल है. 

Advertisement

फैंस हुए उर्फी के अंदाज पर फिदा
उर्फी के वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कोई इतना हॉट कैसे हो सकता है. एक दूसरे यूजर ने लिखा-Wow 🔥🔥, एक और यूजर ने लिखा-very hot🔥🔥. कहना पड़ेगा उर्फी आपका अंदाज वाकई में निराला है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement