Advertisement

रिवीलिंग वन ऑफ शोल्डर ब्रालेट-ट्राउजर में Urfi Javed ने दिखाईं अदाएं, यूजर ने क्यों कहा- खतरनाक ड्रेस?

उर्फी अपने नए वीडियो में मस्टर्ड कलर की वन ऑफ शोल्डर ब्रालेट में नजर आ रही हैं. उर्फी ने अपनी सेक्सी रिवीलिंग ब्रालेट को लाइट ब्राउन कलर की ट्राउजर के साथ कैरी किया है. उर्फी ने अपने लुक को ट्रेंडी नेकपीस के साथ स्टाइलिश टच दिया है. एक्ट्रेस ने बालों को हाफ टाई करके बाकी बालों को कर्ली लुक देकर ओपन रखा है.

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST
  • उर्फी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है
  • उर्फी नए लुक में बेहद सिजलिंग लग रही हैं

फैशन क्वीन उर्फी जावेद के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. उर्फी ने नए दिन के साथ अपना सुपर सिजलिंग नया लुक फैंस के साथ शेयर कर दिया है. हमेशा की तरह इस बार भी उर्फी सेक्सी और बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. उर्फी के सिजलिंग लुक पर उनका किलर एटीट्यूड किसी के भी दिल को घायल कर सकता है. 

Advertisement

नए वीडियो में छाया उर्फी जावेद का लुक

उर्फी अपने नए वीडियो में मस्टर्ड कलर की वन ऑफ शोल्डर ब्रालेट में नजर आ रही हैं. उर्फी ने अपनी सेक्सी रिवीलिंग ब्रालेट को लाइट ब्राउन कलर की ट्राउजर के साथ कैरी किया है. उर्फी ने अपने लुक को ट्रेंडी नेकपीस के साथ स्टाइलिश टच दिया है. एक्ट्रेस ने बालों को हाफ टाई करके बाकी बालों को कर्ली लुक देकर ओपन रखा है. अपने इस लुक के साथ उर्फी ने न्यूड ग्लॉसी मेकअप किया है.

एक्ट्रेस ने अपनी आंखों को मस्कारा, काजल और आईशैडों के साथ ग्लैमरस लुक दिया है. उर्फी इस लुक में स्टाइल डीवा लग रही हैं. वीडियो में उर्फी अलग-अलग पोज देते हुए अपने जलवे बिखेरते हुए नजर आ रही हैं. उर्फी का किलर एटीट्यूड देखते ही बनता है.

Urfi Javed ने फ्रंट कट-आउट ड्रेस में 'Doobey' गाने पर बिखेरा जलवा, यूजर्स बोले- इसे कोई कपड़े उधार दे दो 

Advertisement

Shehnaaz Gill के लिए फैंस की दीवानगी, नेपाल की लड़की ने नेकलाइन पर कराया एक्ट्रेस के नाम का टैटू 

फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट
उर्फी के वीडियो शेयर करते ही फैंस ने अपने रिएक्शन देना शुरू कर दिए हैं. कुछ यूजर्स उर्फी के लुक की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें गॉर्जियस बता रहे हैं, जबकि कई यूजर्स उर्फी के रिवीलिंग ब्रालेट पहनने पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- थोड़ा इस साइड कपड़े होते तो ज्यादा प्यारा लगता.

 

वहीं एक दूसरे यूजर ने उर्फी के रिवीलिंग ब्रालेट पर कमेंट किया- ये बहुत ही खतरनाक ड्रेस है. 

उर्फी जावेद के वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स अलग-अलग तरह से अपने रिएक्शन दे रहे हैं. लेकिन कहना पड़ेगा उर्फी वाकई काफी बिंदास हैं, तभी तो हर ट्रोलिंग के बाद वो एक से बढ़कर एक सिजलिंग लुक शेयर करके ट्रोलर्स को करारा जवाब देती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement