Advertisement

साड़ी पहनकर Urfi Javed ने हवा में लहराया पल्लू, अदाएं देख फैंस बोले- कुछ तो तमीज वाला पहना

उर्फी जावेद ने अपने नए लुक का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. साड़ी में उर्फी का नया लुक काफी ग्लैमरस औ सिजलिंग है. एक्ट्रेस के अंदाज और अदाओं की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं.

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST
  • साड़ी में उर्फी ने बिखेरा जलवा
  • फैंस को पसंद आ रहा उर्फी का न्यू लुक

आज तो कमाल हो गया, उर्फी जावेद ने दिन की शुरुआत में ही अपना स्टनिंग वीडियो शेयर करके फैंस को खास ट्रीट दे दी है. उर्फी ने साड़ी में अपना नया लुक फैंस के साथ शेयर किया है. वीडियो में उर्फी अपनी दिलकश अदाओं से फैंस के दिलों को जीत रही हैं. फैंस भी उर्फी के इस अंदाज पर फिदा हो रहे हैं. 

Advertisement

साड़ी में छाया उर्फी का लुक

उर्फी जावेद नए वीडियो में व्हाइट प्रिंटेड साड़ी में नजर आ रही हैं. व्हाइट साड़ी को एक्ट्रेस ने पिंक ब्लाउज के साथ कैरी किया है. ब्रालेट स्टाइल में उर्फी  का ब्लाउज काफी स्टाइलिश है, जो उनकी साड़ी को ग्लैमरस टच दे रहा है. 

उर्फी वीडियो में अपनी साड़ी का पल्लू हवा में लहराती हुई अपने जलवे बिखेरते हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की मिलियन डॉलर स्माइल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है. फैंस को भी उर्फी का ये लुक पसंद आ रहा है. 

 

उर्फी ने साड़ी के साथ अपने ब्लाउज के कलर की मैचिंग लाइट पिंक लिपस्टिक लगाई है. एक्ट्रेस ने ट्रेंडी ईयररिंग्स और ओपन कर्ली हेयर के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है.  

फैंस को पसंद आया उर्फी का साड़ी लुक

उर्फी के वीडिय को कुछ ही घंटों में हजारों लोग लाइक कर चुके हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है. फैंस उर्फी के साड़ी लुक पर फिदा हो रहे हैं और जमकर एक्ट्रेस की तारीफें कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया- आखिरकार कुछ तमीज वाला पहना दीदी ने.  एक दूसरे यूजर ने लिखा- किलर लेडी. 

Advertisement

ज्यादातर बोल्ड और रिवीलिंग आउटफिट्स में दिखने वाली उर्फी जावेद को साड़ी में देखकर उनके कई फैंस खुश नजर आ रहे हैं और उनके लुक की तारीफ भी कर रहे हैं. वैसे एक बात तो है उर्फी जावेद कुछ भी पहन लें, एक्ट्रेस अपने हर लुक से चर्चा बटोर लेती  हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement