Advertisement

समंदर के सीप से Urfi Javed ने बनाया बिकिनी टॉप, बीच पर किया फ्लॉन्ट, यूजर्स बोले- जलपरी लग रहो हो

उर्फी जावेद ने समंदर में मिलने वाले सीप से बिकिनी टॉप बनाई है. इस बिकिनी टॉप के साथ उन्होंने सी-थ्रू फैब्रिक पैरों पर रैप करके अपना बॉटम क्रिएट किया है. उर्फी का लुक इतना बोल्ड है कि देखकर पसीने छूट सकते हैं.

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST
  • उर्फी ने सीप से बनाई बिकिनी टॉप
  • सोशल मीडिया पर छाया उर्फी का लुक

प्लास्टिक हों...जंजीरें हों या फिर कोई पुराने मोजे या टी-शर्ट...फैशन क्वीन उर्फी जावेद हर चीज से अतरंगी और अनोखे आउटफिट क्रिएट करके जलवे बिखेरती हैं. फैशन डीवा होने के साथ उर्फी अब एक डिजाइनर भी बनती जा रही हैं. उर्फी अपने कई सारे बोल्ड और रिवीलिंग कपड़े खुद ही डिजाइन करती हैं और उसे पहनकर खूब कहर भी बरपाती हैं. 

सीप से उर्फी ने बनाया बिकिनी टॉप

Advertisement

लेकिन जो आप शायद सोच भी नहीं सकते हैं, उर्फी ने अब कुछ ऐसा कमाल कर दिखाया है. एक्ट्रेस ने समंदर में मिलने वाले सीप से बिकिनी टॉप बनाई है. इस बिकिनी टॉप के साथ उन्होंने सी-थ्रू फैब्रिक पैरों पर रैप करके अपना बॉटम क्रिएट किया है. उड़ गए ना सुनकर आपके होश?

ब्लैक बिकिनी पहन पूल में उतरीं 'कांटा लगा' गर्ल Shefali Jariwala, दिखा बोल्ड अंदाज 

 

उर्फी जावेद पोस्ट

क्या दूसरा बेबी प्लान कर रहीं Bharti Singh? बोलीं- बेटी होनी चाहिए... 

बोल्ड है उर्फी का लुक

उर्फी के लुक की सबसे क्रिएटिव बात ये है कि उन्होंने समंदर के सीप से बनी अपनी बिकिनी टॉप को बीच पर पहनकर ही फ्लान्ट किया है. इस लुक से साथ उर्फी ने मिडिल पार्टेड हेयर को स्टाइलिश पिन्स के साथ खास टच दिया है. न्यूड मेकअप में उर्फी सुपर सिजलिंग लग रही हैं. 

Advertisement

उर्फी अपने वीडियो में किलर पोज देने के साथ डैडली एक्सप्रेशंस भी दे रही हैं. उर्फी का बोल्ड लुक और उनकी अदाएं फैंस को क्रेजी कर रही हैं. उर्फी का अंदाज ही इतना बोल्ड है कि देखने वाला बस देखता ही रह जाए. 

लोग ऐसे कर रहे रिएक्ट
उर्फी के इस सुपर सिजलिंग लुक ने फैंस को मदहोश कर दिया है. फैंस कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस के लुक की जमकर तारीफें कर रहे हैं. एक यूजर ने उर्फी की तारीफ में लिखा- मर्मेड लग रही हो. एक दूसरे यूजर ने लिखा- सुपर हॉट. कई लोग उर्फी के वीडियो पर फायर और हार्ट इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 

...तो आपको कैसा लगा उर्फी का ये बोल्ड लुक हमें जरूर बताएं!
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement