Advertisement

उर्फी जावेद ने कतरन से बनाई ड्रेस, यूजर्स बोले- ऐसी रस्सी से गाय-भैंसों को बांधते हैं

अपने नए वीडियो में उर्फी जावेद मटकती हुईं, अदाएं दिखाती और अपने फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. वीडियो में उर्फी ने ब्लू कलर की ब्रा और लेस अंडरपैंट को पहना हुआ है. इसके ऊपर उन्होंने मल्टी कलर नेट डाला हुआ है.

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST
  • उर्फी ने पहना अतरंगी आउटफिट
  • अदाएं दिखाते हुए शेयर किया वीडियो
  • ट्रोल्स ले रही मजे

उर्फी जावेद एक बार फिर अतरंगी आउटफिट के साथ वापस आ गई हैं. उर्फी जावेद अजब-गजब और कटे-पिटे को पहनने के लिए जानी जाती हैं. उनका फैशन सेंस भले ही अजीब हो, लेकिन कई यूजर्स को काफी पसंद आता है. ब्रा और पैंट पहनकर शीशे के ऊपर पोज देने के बाद अब उर्फी अलग स्टाइल की बिकिनी पहने दिखी हैं. 

जाल पहनकर निकलीं उर्फी 

Advertisement

उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उर्फी जावेद मटकती हुईं, अदाएं दिखाती और अपने फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. वीडियो में उर्फी ने ब्लू कलर की ब्रा और लेस अंडरपैंट को पहना हुआ है. इसके ऊपर उन्होंने मल्टी कलर नेट डाला हुआ है. अब उनके इस आउटफिट को कहते क्या हैं ये तो नहीं पता लेकिन देखकर लग रहा है कि रस्सियों के जाल को उर्फी जावेद पहनकर मटक रही हैं. 

ट्रोल्स ले रहे हैं मजे

इस वीडियो के कैप्शन में उर्फी लिखती हैं, 'विंटर या समर? मानसून.' रियलिटी टीवी स्टार दिव्या अग्रवाल ने कमेंट किया, 'लव इट. मुझे दे.' यूजर्स को उर्फी का यह लुक देखकर मजे ही आ गए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कुछ तो छोड़ दे कि अब मेट गाला जाकर मानेगी. दूसरे ने लिखा, 'बेहतर यह होता कि तुम मछली पकड़ने वाला जाल पहन लेती... वो नेक्स्ट लेवल होता.' एक और यूजर ने लिखा, 'कतरन कपड़ों का सही इस्तेमाल तुम ही कर रही हो उर्फी, वाह उर्फी.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ऐसी रस्सी से हमारे यहां गाय भैंसों को बांधा जाता है.'

Advertisement

वो क्रिमिनल जिसने मां को मारा, फिर कटे सिर के साथ किया सेक्स, दिल दहला देगी कहानी

Code M Season 2 Review: एक्शन और ट्विस्ट से भरी है जेनिफर विंगेट की सीरीज, दिल में भरेगी जोश

कई फैंस भी हैं, जो कमेंट सेक्शन में उर्फी जावेद की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि हॉलीवुड को उर्फी को फैशन डिजाइनर के रूप में रख लेना चाहिए. उनका स्टाइल काफी अच्छा है. दूसरे ने लिखा कि उर्फी के जैसा फिगर उसे भी चाहिए. एक और फैन ने उर्फी के क्रिएटिव दिमाग की तारीफ की है. जाहिर है कि उर्फी अपने फैंस को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकती हैं.

आपको उर्फी का यह लुक कैसा लगा?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement