Advertisement

बैकलेस कट-आउट ड्रेस में Urfi Javed का किलर एटीट्यूड, यूजर्स बोले- एक्सपोज के सिवा कुछ नहीं आता क्या?

फैंस के दिलों को अपनी सेक्सी और बोल्ड ड्रेस‍िंग सेंस से धड़काने वाली उर्फी जावेद ने अब अपना एक नया और सुपर सिजलिंग वीडियो शेयर किया है. उर्फी वीडियो में एक बार फिर अपने अतरंगी कट-आउट ड्रेस को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. इस बार उर्फी की ड्रेस के फ्रंट पर नहीं, बल्कि बैकसाइड पर कट आउट डिजाइन है. 

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • उर्फी जावेद का नया वीडियो छाया
  • बैकलेस कट-आउट ड्रेस में उर्फी का किलर अंदाज

फैशन क्या है? अगर आपको सही मायनों में फैशन को समझना है, तो बस एक बार ग्लैमरस डीवा उर्फी जावेद का इंस्टाग्राम हैंडल देख लीजिए. उर्फी जावेद फैशन वर्ल्ड का एक ऐसा चमकता सितारा हैं, जिनकी चमक अब हर जगह फैल चुकी है. उर्फी के अनोखे और अतरंगी कपड़ों को भले ही तारीफ मिले या फिर ट्रोलिंग, लेकिन फैशन की दुनिया में उर्फी एक मशहूर शख्सियत बन चुकी हैं. 

Advertisement

उर्फी ने सिजलिंग लुक से बिखेरा जलवा

फैंस के दिलों को अपनी सेक्सी और बोल्ड ड्रेसिंग सेंस से धड़काने वाली उर्फी जावेद ने अब अपना एक नया और सुपर सिजलिंग वीडियो शेयर किया है. उर्फी वीडियो में एक बार फिर अपने अतरंगी कट-आउट ड्रेस को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. इस बार उर्फी की ड्रेस के फ्रंट पर नहीं, बल्कि बैकसाइड पर कट आउट डिजाइन है. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी की शॉर्ट जंपसूट स्टाइल ड्रेस बैकलेस है. उर्फी की ड्रेस का बैक कट-आउट डिजाइन थाई तक है. कट आउट डिजाइन को स्ट्रैप्स की डिजाइनिंग के साथ स्टाइलिश लुक दिया गया है.

Lata Mangeshkar Forever: जिस लता मंगेशकर की आवाज का मुरीद जमाना, उन्हें था इस बात का डर... 

Lata Mangeshkar: गानों के रीम‍िक्स कल्चर से सख्त नाराज थीं लता मंगेशकर, बंद करने को लिखा था लेटर 

Advertisement

उर्फी ने इस ड्रेस के साथ बालों में हाई पोनीटेल बनाई है. ब्लैक सिजलिंग ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने न्यूड पीच कलर की लिपस्टिक लगाई है. ग्लॉसी बेस और हाईलाइटर लगाकर उर्फी ने अपने मेकअप को Dewy टच दिया है. 

फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट
उर्फी के वीडियो को एक घंटे के अंदर हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. हमेशा की तरह उर्फी के इस वीडियो पर भी लोगों के म‍िक्स्ड रिएक्शन आ रहे हैं. कोई उर्फी की अदाओं पर फिदा हो रहा है, तो कोई फिर से उन्हें ट्रोल कर रहा है.  एक यूजर ने उर्फी के बोल्ड लुक की तारीफ करते हुए लिखा- उफ! सेक्सी ड्रेस. एक दूसरे यूजर ने लिखा- ब्यूटीफुल. एक और यूजर ने लिखा- गॉर्जियस हॉटी.  वहीं, कई यूजर्स उर्फी को ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बॉडी एक्सपोज करने के सिवा और भी कुछ आता है या नहीं. 

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement