Advertisement

बॉडी पर फोटोज चिपकाकर Urfi Javed ने क्रिएट किया नया लुक, यूजर्स बोले- फोटो फ्रेम बनकर घूम रही

उर्फी जावेद का नया लुक अगर अभी तक नहीं देखा है तो जल्दी से यहां देख लीजिए, क्योंकि आपने शायद ही पहले किसी को इस तरह से बॉडी पर अपनी फोटो चिपकाए हुए देखा होगा. किसी का तो नहीं पता, लेकिन हां उर्फी जावेद ये कमाल का लुक जरूर क्रिएट कर दिया है.

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST
  • उर्फी जावेद ने बिखेरा अपनी बोल्डनेस का जलवा
  • एक्ट्रेस का नया लुक देखकर उड़े यूजर्स के होश

OMG! उर्फी जावेद का नया लुक देखकर लोगों के होश उड़ रहे हैं. आप सोच रहे होंगे कि इसमें नया क्या है? उर्फी का तो हर लुक ही फैंस को हैरान कर देता है. लेकिन इस बार अलग ये है कि उर्फी ने कोई अतरंगी या कटआउट ड्रेस नहीं पहनी है, बल्कि उन्होंने अपनी बॉडी पर सिर्फ अपने फोटोज चिपकाकर अपना नया लुक क्रिएट किया है. क्यों सच में उड़ गए ना होश?

Advertisement

क्या आपने देखा है ऐसा अतरंगी लुक?

अपने अनोखे और बोल्ड फैशन सेंस के लिए फेमस उर्फी जावेद का नया लुक देखकर तो यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि फैशन के मामले में उनका किसी से कोई कंपेरिजन नहीं है. उर्फी जावेद ने वाकई में बोल्डनेस की हदें पार कर दी हैं. इस बार एक्ट्रेस ने कोई कटआउट या रिवीलिंग ड्रेस नहीं पहनी है, बल्कि अपने नए लुक से एक्ट्रेस ने फैशन वर्ल्ड में एक नया बार सेट किया है. 

ग्लैमरस हैं Urfi Javed की मां और बहन, स्टाइलिश लुक में पैपराजी को दिए पोज, यूजर्स बोले- कितनी प्यारी हैं 

Harnaaz Sandhu Weight gain: मिस यूनिवर्स हरनाज को क्या हुआ? ताज जीतने के 3 महीने बाद पहचान पाना मुश्किल 

जी हां, जरा ध्यान से देखिए नए वीडियो में उर्फी सिर्फ अपनी बॉडी पर अपने फोटोज चिपकाए हुए दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को खास मेकअप के साथ कंप्लीट किया है. उर्फी ने ब्राउन न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक , न्यूड आईशैडो, आईलाइनर और मस्कारा लगाकर अपने मेकअप को खास बनाया है. सॉफ्ट कर्ली ओपन हेयर में उर्फी ग्लैमरस क्वीन लग रही हैं. 

Advertisement

उर्फी ने अपना अनोखा लुक शेयर करते हुए कैप्शन में बताया है कि उन्हें इसका आइडिया कहां से मिला है. एक्ट्रेस ने लिखा- ये आइडिया इंटरनेट पर देखा था. इसे क्रिएट करना चाहती थी और ये लीजिए. 

उर्फी के लुक पर यूजर्स ऐसे कर रहे रिएक्ट

उर्फी के इस लुक को देखकर कई लोगों के होश उड़ रहे हैं. एक यूजर ने हैरानी से लिखा- ये क्या स्टाइल है? वहीं, एक दूसरे यूजर ने उर्फी को ट्रोल करते हुए लिखा- क्या फोटो फ्रेम बनकर घूम रही हो. 

वहीं, उर्फी के कई फैंस उनके इस लुक को भी उतना ही प्यार दे रहे हैं. फैंस हार्ट और फायर इमोजी के साथ एक्ट्रेस के नए लुक पर रिएक्शन दे रहे हैं. हम तो बस यही कहेंगे कि उर्फी जावेद तो फैशन वर्ल्ड में सच में कमाल कर रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement