
एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग सेंस के कारण अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. वह हमेशा अपने लुक्स को प्लान करके चलती हैं. साथ ही अपने यूनीक सेंस के कारण अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर भी आती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उनका हर स्टाइल काफी ओटीटी होता है और वह हमेशा अपनी स्टाइलिंग प्लान करके चलती हैं.
उर्फी ने कही यह बात
ई-टाइम्स संग बातचीत में उर्फी ने कहा, "मुझे फैशन पसंद है. मुझे हमेशा से ही ड्रेसअप करना अच्छा लगता रहा है. अब मैं अच्छी तरह तैयार होना अफॉर्ड भी कर सकती हूं तो क्यों नहीं? जब मैं जानती हूं कि मीडिया वहां होने वाली है, जहां मैं जा रही हूं, या फिर एयरपोर्ट पर मेरी फोटोज क्लिक होने वाली हैं तो मैं यह सोचकर तो बॉक्सर्स में नहीं ट्रैवल करूंगी. मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि मैं अपने बेस्ट लुक में हूं. और रही बात अटेंशन की तो आप मुझे बता दो, इस इंडस्ट्री में कौन है जो अटेंशन नहीं पाना चाहता है या फिर अटेंशन पाने के लिए कुछ नहीं करता है."
उर्फी को अपने लुक्स को प्लान करना बहुत पसंद है. वह कहती हैं कि मैं अपने लुक्स प्लान करती हूं. मैं जानती हूं कि वे ओटीटी (ओवर द टॉप) होते हैं. मैं हर मामले में ओटीटी हूं. मैं वह पहनती हूं जो कोई पहनने के बारे में सोच भी नहीं सकता है. कई लोगों के लिए मेरा स्टाइल काफी एक्स्ट्रा ऑर्डनरी हो सकता है, लेकिन मेरे लिए यह साधारण है. मैं हमेशा से ही ऐसी रही हूं. मुझे साड़ी पहनना पसंद है, लेकिन मुझे ब्लाउज पहनना नहीं पसंद जो मेरी मम्मी या आंटी पहनती हैं. मैं साड़ी को अपने हिसाब से लुक देना पसंद करती हूं. खुद का स्टाइल उसमें ऐड करती हूं. मुझे बिकिनी ब्लाउज साड़ी के साथ पहनना बहुत पसंद है तो मैं पहनती हूं.
हाई स्लिट ड्रेस में उर्फी जावेद का ग्लैमरस लुक, देखें तस्वीरें
उर्फी जावेद पहली बार अपनी क्रॉप्ड जैकेट के कारण ट्रोल्स के निशाने पर आई थी जो उन्होंने एयरपोर्ट लुक में पहनी थी. उसके बाद से ही उर्फी अपने आउटफिट्स के कारण ट्रोल्स के निशाने पर बनी हुई हैं. उर्फी कहती हैं कि किसी ट्रोल होना पसंद है? बतौर बच्चा मैं काफी पर्दे में और प्रतिबंध में रही हूं. मेरी पिता बहुत पिछड़े जमाने की सोच रखते थे. अब मैं स्वतंत्र हूं और मैंने लाइफ में किसी को भी किसी भी चीज के लिए मनाना छोड़ दिया है. मुझे फर्क नहीं पड़ता लोग क्या बोलते हैं. लोग मुझे ट्रोल करना आजकल पसंद कर रहे हैं.