Advertisement

Urfi Javed relationship status: इस Indo-Canadian सिंगर को डेट कर रहीं उर्फी जावेद, कही दिल की बात

उर्फी जावेद ने वैलेंटाइन डे पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपने सभी फैन्स को वैलेंटाइन डे विश किया था. इसपर भी कुंवर ने कॉमेंट करते हुए लिखा, "हैप्पी वैलेंटाइन डे उर्फी जी."

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST
  • उर्फी का बदला रिलेशनशिप स्टेटस
  • एकता के रियलिटी शो का बनेंगी हिस्सा
  • सोशल मीडिया पर किया उर्फी ने प्यार का इजहार

'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद अपने अतरंगी ड्रेसिंग स्टाइल के लिए दर्शकों के बीच काफी सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. कई बार यह ट्रोल्स के निशान पर भी आती हैं. हर किसी को इनका स्टाइल अच्छा नहीं लगता है. अजीबो-गरीब आउटफिट्स कैरी करने के चलते यह कई बार इंटरनेट पर ट्रोल हो भी चुकी हैं. केवल इतना ही नहीं, उर्फी पर लोग यह भी आरोप लगाते हैं कि वह हॉलीवुड स्टार्स का स्टाइल कॉपी करती हैं. जितने भी वह अतरंगी आउटफिट्स कैरी करती हैं, उनमें से कोई भी डिजाइन उनका खुद का नहीं होता. सब कुछ कॉपी किया होता है. लेकिन इस बार बात अलग है. उर्फी अपने स्टाइल के लिए नहीं, बल्कि रिलेशनशिप स्टेटस के लिए सुर्खियों में आई हैं. 

Advertisement

रिलेशनशिप में हैं उर्फी?
बज बना हुआ है कि उर्फी जावेद, इंडो कनेडियन सिंगर कुंवर को डेट कर रही हैं. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. दोनों की हाल ही में पोस्ट हुई फोटो से इंटरनेट पर तहलका मच गया है. हर कोई दोनों के रिलेशनशिप पर बात कर रहे है. फैन्स उर्फी से सवाल कर रहे थे कि क्या वह सच में कुंवर को डेट कर रही हैं. इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कुंवर संग एक फोटो शेयर की और उसपर लिखा, "मुझे पता है तुम मेरे से प्यार करते हो."

दरअसल, कुंवर ने उर्फी संग एक फोटो शेयर की थी, जिसके कैप्शन में लिखा था, "बहुत कुछ है जो कुकअप हो रहा है हम दोनों के बीच." फोटो में दोनों ही एक रोमांटिक जगह पर पोज देते नजर आ रहे हैं. कुंवर की इस फोटो को री-शेयर करते हुए उर्फी ने अपने दिल की बात लिखी. तभी से फैन्स के बीच हंगामा मच गया है कि कहीं दोनों डेट तो नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा उर्फी जावेद ने वैलेंटाइन डे पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपने सभी फैन्स को वैलेंटाइन डे विश किया था. इसपर भी कुंवर ने कॉमेंट करते हुए लिखा, "हैप्पी वैलेंटाइन डे उर्फी जी." इसके बाद से दोनों के रिलेशनशिप की चर्चा और तेज हो गई. लोग कयास लगाने लगे कि कहीं उर्फी सच में कुंवर को डेट तो नहीं कर रही हैं. 

Advertisement

कैसे लड़के को डेट करना चाहती हैं Urfi Javed? बोलीं- बिना पैसे वाला भी चलेगा पर कपड़ों पर न टोके

प्रोफेशनल फ्रंट पर बात करें तो कुंवर कई हिट गाने करियर में दे चुके हैं, जिनमें से एक 'बेवफा' है. इन्होंने अफसाना खान के साथ भी काम किया हुआ है. हाल ही में कुंवर का लेटेस्ट ट्रैक 'एटीट्यूड' रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है. वहीं, उर्फी जावेद को एकता कपूर के रियलिटी शो 'लॉक अप' के लिए अप्रोच किया गया है, जिसे कंगना रनौत होस्ट करने वाली हैं. हालांकि, उर्फी इस शो का हिस्सा हैं या नहीं, इसपर एक्ट्रेस ने अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement