Advertisement

ब्रालेस हुईं Urfi Javed, रेड फ्रंट ओपन टॉप में बोल्ड लुक से हाई किया टेम्परेचर, यूजर्स बोले- कभी तो ब्रा पहन लिया करो

उर्फी नए वीडियो में रेड कलर की फ्रंट ओपन टॉप में नजर आ रही हैं. टॉप के फ्रंट पर ढोरियों से क्रिस क्रॉस डिजाइन बना हुआ है, जो उनकी टॉप को काफी स्टाइलिश और स्टनिंग लुक दे रहा है. उर्फी ने इस सेक्सी रेड टॉप को व्हाइट बॉटम के साथ टीम अप किया है. 

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST
  • सोशल मीडिया पर छाया उर्फी का नया वीडियो
  • ब्रालेस लुक में नजर आईं एक्ट्रेस

फैशन डीवा उर्फी जावेद टीवी की दुनिया की स्टाइल आइकॉन बन चुकी हैं. उर्फी का सुपर सिजलिंग स्टाइल स्टेटमेंट और बोल्ड लुक्स फैंस को हमेशा मदहोश कर देते हैं. उर्फी भी हर रोज अपने नए-नए और अतरंगी लुक्स फ्लॉन्ट करके फैंस के होश उड़ा देती हैं. अब एक बार फिर उर्फी ने अपने सुपर सेक्सी लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

Advertisement

उर्फी के नए लुक की जितनी भी तारीफ करें वो कम ही है. उर्फी नए वीडियो में रेड कलर की फ्रंट ओपन टॉप में नजर आ रही हैं. टॉप के फ्रंट पर ढोरियों से क्रिस क्रॉस डिजाइन बना हुआ है, जो उनकी टॉप को काफी स्टाइलिश और स्टनिंग लुक दे रहा है. उर्फी ने इस सेक्सी रेड टॉप को व्हाइट बॉटम के साथ टीम अप किया है. 

उर्फी ने दिखाईं अपनी अदाएं
उर्फी जावेद कोई वीडियो शेयर करें और उसमें वो अपनी अदाओं से जलवे ना बिखेरें ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. जितना पॉपुलर उर्फी का स्टाइल स्टेटमेंट है, उतने ही किलर उनके एक्सप्रेशंस होते हैं, जो सीधा फैंस के दिलों को घायल कर देते हैं. अपने नए वीडियो में भी उर्फी जावेद का दिलकश अंदाज और एक्सप्रेशंस देखते ही बनते हैं. 

Advertisement

Alia Bhatt से Janhvi Kapoor तक, जब स्टार किड्स पर मेहरबान हुए Karan Johar, किया लॉन्च


कौन थे पाकिस्तानी एक्टर Rasheed Naz? जिनकी फिल्म में भारत के खिलाफ उगला गया जहर 

ग्लोइंग मेकअप में छाईं उर्फी
उर्फी का मेकअप हमेशा की तरह काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है. एक्ट्रेस ने लाइट पिंकिश शेड की लिपस्टिक और आईशैडो से अपने लुक को खास बनाया है. उर्फी ने मस्कारा लगाकर अपनी आंखों को खास लुक दिया है. ब्लशर और हाईलाइटर में उर्फी गजब लग रही हैं. 

यूजर्स ने कर दिया ट्रोल
उर्फी जावेद के वीडियो शेयर करते ही एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया. कुछ यूजर्स को तो उर्फी का नया लुक काफी पसंद आया. लेकिन कई  सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस को एक बार फिर से ट्रोल कर रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा- कभी तो ब्रा पहन लिया करो.

वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- कपड़े हैं या मजाक

उर्फी जावेद की लोग भले ही तारीफ करें या फिर उन्हें ट्रोल करें, लेकिन एक बात तो तय है यूजर्स उर्फी को नोटिस किए बिना रह नहीं पाते हैं, तभी तो उनके हर लुक का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. आप भी देखिए उर्फी का वीडियो और बताइए आपको कैसा लगा एक्ट्रेस का लुक.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement