Advertisement

Uorfi Javed ने लगाई सुजैन खान की बहन की क्लास, बोलीं- मुझे शर्मिंदा किया रुलाया, लेकिन माफी...

सुजैन खान की ब्रालेट फोटो पर फराह खान अली का कमेंट देखकर यूजर्स ने उन्हें दोगला कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया और उन्हें याद दिलाया कि कैसे उन्होंने उर्फी जावेद के कपड़ों को गंदा बताया था. यूजर्स के भड़कने पर फराह खान अली ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि वो सिर्फ उर्फी को प्रोटेक्ट कर रही थीं. 

फराह खान अली, उर्फी जावेद फराह खान अली, उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

उर्फी जावेद से पंगा लेने से पहले एक बार सोच जरूर लीजिएगा. भई...उर्फी जावेद फैशनिस्टा होने के साथ बिंदास और बेबाक भी हैं. उर्फी उन्हें ट्रोल करने वालों को कभी माफ नहीं करतीं और ये खुद उर्फी का ही कहना है. उर्फी ने अब उन्हें स्लट शेम करने पर सुजैन खान की बहन फराह खान अली की क्लास लगाई है. 

सुजैन की खान की बहन पर भड़कीं उर्फी

Advertisement

आपको याद दिला दें कि सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने कुछ समय पहले उर्फी जावेद के कपड़ों पर कमेंट करते हुए उन्हें ट्रोल किया था. लेकिन अब जब उनकी खुद की बहन सुजैन खान ने ब्रालेट, जैकेट और शॉर्ट्स पहनकर अपने टोंड फिगर को फ्लॉन्ट किया,तो फराह ने उनकी तस्वीर पर कमेंट करके उन्हें गॉर्जियस बताया.

सुजैन खान की ब्रालेट फोटो पर फराह खान अली का कमेंट देखकर यूजर्स ने उन्हें दोगला कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया और उन्हें याद दिलाया कि कैसे उन्होंने उर्फी जावेद के कपड़ों को गंदा बताया था. यूजर्स के भड़कने पर फराह खान अली ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि वो सिर्फ उर्फी को प्रोटेक्ट कर रही थीं. 

उर्फी ने क्या कहा?

उर्फी जावेद के बारे में बात हो और वो अपना रिएक्शन ना दें, ऐसा तो मुमकिन नहीं है. यूजर्स और फराह खान अली के बीच हो रही इस बहस बाजी का उर्फी ने स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. उर्फी ने फराह खान अली को लताड़ते हुए एक लंबा नोट भी लिखा है. उर्फी ने लिखा- नहीं आपकी मंशा मुझे प्रोटेक्ट करने की नहीं थी. आप एक फेमस इंसान हैं. आपने मुझे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर डिसटेस्टफुल बोला. आपके कमेंट ने हेडलाइन्स बना दी थीं. आपके कमेंट पढ़कर मैं काफी डिप्रेस्ड हो गई थी, मैं बहुत रोई थी. आपने मुझे पब्लिक प्लेफॉर्म पर शर्मिंदा किया, स्लट शेम किया. मैं खुद के लिए खड़ी रही. 

Advertisement

 

उर्फी ने आगे लिखा- ट्रोल होने के बाद आपने अपना नरेटिव बदल लिया कि आपने मुझे प्रोटेक्ट किया लेकिन मुझसे आपने अभी तक माफी नहीं मांगी. कम से कम मैं अपने शब्दों पर खड़ी रहती हूं.आशा करती हूं कि आपको इससे सीख मिलेगी कि किसी यंग गर्ल को बुली नहीं करना चाहती. 

ये पहली बार नहीं है, जब उर्फी जावेद और फराह खान अली के बीच सोशल मीडिया पर बहस बाजी हुई है. वे इससे पहले भी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर एक दूसरे संग लड़ाई कर चुकी हैं. आपकी क्या राय है इस बारे में, हमें जरूर बताए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement