Advertisement

Urfi Javed के कपड़ों पर फराह के बाद कश्मीरा शाह का कमेंट, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

फराह खान अली और उर्फी जावेद के विवाद के बीच कश्मीरा शाह ने अपना पक्ष रखा. फराह खान अली का सपोर्ट करते हुए कश्मीरा शाह ने कहा कि मैं उन लोगों के बारे में बात नहीं करना पसंद करती, जिनका काम जीरो है.

कश्मीरा शाह, उर्फी जावेद कश्मीरा शाह, उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST
  • उर्फी जावेद ने दिया कश्मीरा को मुंहतोड़ जवाब
  • फराह खान को किया था कश्मीरा ने सपोर्ट
  • मुंबई में स्पॉट हुईं उर्फी

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) और सुजैन खान की बहन फराह खान अली (Farah Khan Ali) के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर मिनट इसपर कोई न कोई नया अपडेट आ रहा है. बहसबाजी दोनों के बीच की थी और अब इसमें और भी लोग कूद पड़े हैं. सबसे पहला नाम इस लिस्ट में एक्ट्रेस कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) का आ रहा है. दरअसल, फराह खान अली और उर्फी जावेद के विवाद के बीच कश्मीरा शाह ने अपना पक्ष रखा. फराह खान अली का सपोर्ट करते हुए कश्मीरा शाह ने कहा कि मैं उन लोगों के बारे में बात नहीं करना पसंद करती, जिनका काम जीरो है. 

Advertisement

कश्मीरा ने किया रिएक्ट
कश्मीरा शाह ने ई-टाइम्स संग बातचीत में कहा, "यह लोग केवल इंस्टाग्राम पर मशहूर हैं और कहीं नहीं. मैं करियर बना रही हूं, फिल्में बनाने में व्यस्त हूं जो देश-दुनिया में कुछ बदलाव लेकर आएंगी. लोग यहां सिर्फ स्पॉट होकर अपना करियर बना रहे हैं. ऐसे लोग करियर माइंडेड लोगों की मेरी लिस्ट में नहीं आते हैं. मुझे लगता है कि सुजैन और फराह की भी यही सोच होगी. मुझे नहीं लगता कि फराह और सुजैन किसी को शेम करेंगे. कैसे फराह और सुजैन को पता होगा कि यह लोग कौन हैं? मैं खुद नहीं जानती कि यह लोग हैं कौन जो कपड़े काटने में बिजी हैं और फिर उन्हें पहनकर बाहर आते हैं."

उर्फी ने दिया मुंहतोड़ जवाब
अब उर्फी जावेद मुंबई में हर बार की तरह इस बार फिर से अपने नए सिजलिंग लुक में स्पॉट हुईं. जब पैपराजी ने उनसे कश्मीरा शाह के स्टेटमेंट पर कॉमेंट करने के लिए कहा तो उर्फी जावेद का कहना था कि मैंने जब यह पढ़ा तो मुझे अफसोस हुआ उन लोगों पर जो यह सोच रखते हैं. उन्होंने जो स्टेटमेंट्स बोले हैं, उसमें कोई वैलिड प्वॉइंट तो बोलो. उन्होंने कहा कि मैं इंस्टाग्राम पर मशहूर हूं, रियल लाइफ में नहीं, लेकिन मेरा कहना है कि आप तो दोनों ही फील्ड में नहीं हो मशहूर. 

Advertisement

Urfi Javed ने Farah Khan Ali को कहा 'आंटी', सुजैन खान की लवलाइफ पर कसा तंज, दोनों में छिड़ी जुबानी जंग

यह था पूरा विवाद
फराह खान अली ने उर्फी जावेद के ड्रेसिंग सेंस को देखकर एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि कहते हुए माफी मांगती हूं, लेकिन इस यंग लड़की को उसके घटिया ड्रेसिंग के लिए फटकार लगाए जाने की जरूरत है. लोग उसका मजाक बना रहे हैं और वह सोचती है कि लोग उसके ड्रेसअप को पसंद करते हैं. उम्मीद करती हूं कोई उसे यह बात बताए.  

कपड़ों पर कमेंट करने पर Sussanne Khan की बहन को Urfi Javed का करारा जवाब, लिखा- आप पहने तो टेस्टफुल, मैं पहनूं तो घटिया

इसपर उर्फी जावेद ने फराह खान अली को मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा था कि फराह खान अली मैम, टेस्टफुल ड्रेसिंग आखिर होती क्या है? प्लीज मेरे लिए इसे डिफाइन करें. मुझे पता है कि मैं जिस तरह से ड्रेसअप करती हूं वह लोगों को पसंद नहीं है. मैं किसी बबल में नहीं जी रही हूं, लेकिन मैं लोगों की राय की परवाह नहीं करती. आप डिजाइनर कपड़े पहनती हो तो ये टेस्टफुल हो जाते हैं? आपके रिश्तेदारों ने ऐसी फिल्मों प्रोड्यूस की हैं, जिसमें आइटम नंबर्स में महिलाएं बहुत छोटे कपड़े पहन चुकी हैं. क्या वह टेस्टफुल था? एक आइटम नंबर के लिए किसी महिला की बॉडी को सेक्शुलाइज करना वह ठीक है? आपको यह सब करने की जरूरत नहीं थी. स्टारकिड्स जो चाहते हैं वह पहनते हैं और वह टेस्टफुल होता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement