
लॉक अप फेम अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया स्टार हैं. अंजलि रील्स वीडियो बनाकर इंटरनेट स्टार बन गई हैं. अंजलि की बड़ी फैन फॉलोइंग है. लॉक अप शो में भी अंजलि ने खूब धमाल मचाया. लेकिन फिर अचानक एक फेक वायरल MMS को लेकर अंजलि को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. MMS कंट्रोवर्सी पर अब उर्फी ने अंजलि को सपोर्ट किया है.
लीक्ड MMS वीडियो पर ट्रोल हुई थीं अंजलि
फेक MMS वीडियो सामने आने के बाद कई लोगों का मानना था कि वीडियो में दिखने वाली लड़की अंजलि अरोड़ा ही हैं. हालांकि, अंजलि ने साफ कर दिया था कि वो MMS उनका नहीं है. लेकिन फिर भी अंजलि को सोशल मीडिया पर
ट्रोल किया गया. अब फैशन डीवा उर्फी जावेद अंजलि अरोड़ा के सपोर्ट में आगे आई हैं.
Zoom की रिपोर्ट के मुताबिक, MMS लीक्ड वीडियो पर उर्फी जावेद ने अंजलि अरोड़ा को सपोर्ट किया है. उर्फी ने कहा कि अगर लीक्ड MMS वीडियो में अंजलि अरोड़ा भी हैं तो वो ये नहीं चाहेंगी कि उनका वीडियो पब्लिक में आए. उर्फी ने कहा कि अगर उन्होंने ऐसा किया भी है या फिर कोई लड़की मास्टरबेट या सेक्स करते हुए अपना वीडियो रिकॉर्ड करती है और अगर वो वीडियो लीक हो जाता है तो तभी भी वो लड़की एक विक्टिम ही होती है. उर्फी ने कहा कि लड़की ने वीडियो अपने लिए रिकॉर्ड किया होगा, वो ये कभी नहीं चाहेगी कि दुनिया इसे देखे.
अंजलि अरोड़ा को सपोर्ट करते हुए उर्फी ने कहा कि फेक MMS लीक्ड वीडियो की वजह से अंजलि को बहुत कुछ सहना पड़ा होगा, क्योंकि ऐसी सिचुएशन से डील करना काफी मुश्किल होता है. उर्फी ने कहा कि अगर आपकी प्राइवेट फोटोज या वीडियोज लीक हो जाते हैं तो लोग लगातार आपको ट्रोल करते रहते हैं.
हेटर्स पर भड़कीं उर्फी
उर्फी ने अंजलि को सलाह देते हुए कहा कि वो इस सिचुएशन में खुद को शांत रखें, क्योंकि एक-दो साल में लोग इस बारे में भूल जाएंगे. उन्होंने ऐसे लोगों को भी लताड़ लगाई जो पीड़ित पर ही आरोप लगाते हैं. उर्फी ने कहा कि अगर किसी लड़की का रेप हो जाता है तो लोग लड़की के कपड़ों पर तंज कसते हैं.
वहीं, अंजलि की बात करें तो उन्होंने MMS कंट्रोवर्सी पर उन्हें ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया था. वे हिम्मत से डटी रहीं और हर किसी का सामना किया.