Advertisement

टॉपलेस हुईं Urfi Javed ने बॉडी पर लगाया चांदी का वर्क, यूजर्स बोले- उर्फी नहीं ये बर्फी है

उर्फी जावेद जब भी पब्लिक अपीयरेंस देती हैं तो कुछ अलग ही करती नजर आती हैं. इनके कपड़े इतने अतरंगी होते हैं, जिसकी कोई लिमिट नहीं. हर ओर उर्फी जावेद के फैशन सेंस की ही तो चर्चा होती नजर आती है. इस बार उर्फी जावेद ने कमाल कर दिखाया है. बॉडी पर चांदी का वर्क लगाकर फोटोशूट कराया है.

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

इंस्टाग्राम की सेंसेशन और फैन्स की चहेती, उर्फी जावेद एक बार फिर अपनी अदाओं से सभी को घायल करने के लिए हाजिर हो चुकी हैं. इस बार उर्फी जावेद ने कुछ ऐसा किया है जो आजतक उसे करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया है. उर्फी जावेद टॉपलेस तो हुईं हैं, लेकिन इसे उन्होंने ट्विस्ट दिया है. उर्फी जावेद ने अपनी बॉडी पर फ्रंट पार्ट में चांदी का वर्क लगाया है, जिससे अपने बॉडी पार्ट्स को कवर किया है. उर्फी जावेद ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की सारी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. 

Advertisement

उर्फी जावेद को देखकर कोई कह ही नहीं सकता कि वह टॉपलेस हुईं हैं. इतनी क्रिएटिविटी से उर्फी जावेद ने खुद को प्रेजेंट किया है जो काबिले-तारीफ नजर आता है. न्यूड मेकअप के साथ बालों में जेल लगाकर पीछे की ओर उन्हें सेट किया हुआ है. उर्फी जावेद को जितने लोग ट्रोल करते हैं, उतने ही उनको चाहने वाले भी हैं. उर्फी जावेद का फोटोशूट उनके चाहने वालों में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. 

उर्फी का नया फोटोशूट वायरल
उर्फी जावेद ने अपने फोटोशूट्स की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "इल्यूमिनेटिंग, इसके लिए मैंने चांदी के वर्क का इस्तेमाल किया है." उर्फी जावेद के फैन्स उनके इस फोटोशूट को बहुत पसंद कर रहे हैं. कोई हार्ट इमोजी तो कोई फायर इमोजी बनाकर कॉमेंट कर रहा है. एक फैन ने तो उर्फी जावेद को 'बर्फी' बता दिया है. कुछ ही मिनटों में उर्फी जावेद की इस पोस्ट पर 40 हजार के करीब लाइक्स आ चुके हैं. हर ओर लोग इसे शेयर कर रहे हैं और उनके जज्बे की तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement

कहना पड़ेगा उर्फी जावेद खुद को प्रेजेंट करने के साथ कैरी भी बेहतरीन तरह से करना जानती हैं. उर्फी की इन फोटो को अगर आप देखेंगे तो उन्होंने अपनी हाफ बॉडी को ही फ्लॉन्ट किया है. उर्फी जावेद को इस फोटोशूट पर कुछ लोग ट्रोल भी करने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, "क्या फायदा मिलता है इस तरह के फोटोशूट्स करवाकर." एक और यूजर ने लिखा, "यह कुछ ज्यादा ही हो गया." हालांकि, उर्फी जावेद को इन ट्रोल्स से कोई फर्क नहीं पड़ता. वह किसी पर ध्यान नहीं देतीं और न ही जवाब देने में अपना समय खराब करती हैं. 

कुछ समय पहले ही उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर तीन मिलियन फॉलोअर्स पूरे किए हैं. इस मौके पर उन्होंने दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की थी. इस पार्टी के दौरान उर्फी सफेद रंग की टू-पीस ड्रेस पहने नजर आई थीं. इस ड्रेस के ऊपर उन्होंने कांच से बना आउटफिट पहना था. अब इस व्हाइट ड्रेस को उर्फी ने ट्रांसफॉर्म करके हीरे-जवाहरातों से सजा दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement