Advertisement

कट आउट ड्रेस में पैपराजी को पोज दे रही थीं Urfi Javed, अचानक फैन ने सामने आकर थूका गुटखा और फिर...

उर्फी जावेद अपने नए लुक में सड़क पर पैपराजी को पोज दे रही थीं, तभी सामने से उनका एक फैन भागकर आया और फिर उसके बाद जो हुआ वो हैरान कर देने वाला है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी का फैन जब उनके साथ सेल्फी लेने आता है तो उसके मुंह में गुटखा होता है. लेकिन उर्फी संग फोटो क्लिक कराने के लिए वो उर्फी के सामने खड़े होकर वहीं बीच सड़क पर गुटखा थूक देता है.

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST
  • उर्फी संग सेल्फी लेने के लिए फैन ने सड़क पर थूका गुटखा
  • वायरल हो रहा फैन संग उर्फी का वीडियो

बोल्ड और सिजलिंग फैशन सेंस से फैंस को दीवाना बनाने वाली उर्फी जावेद लगातार चर्चा में बनी रहती हैं. उर्फी के लिए फैंस की दीवानगी अब सिर चढ़कर बोल रही है. तभी तो उर्फी के साथ सेल्फी लेने के लिए एक शख्स ने ऐसी हरकत कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस संग वायरल वीडियो के बाद उर्फी जावेद एक बार फिर से यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं. 

Advertisement

फैन ने उर्फी के साथ की ऐसी हरकत

उर्फी जावेद अपने नए लुक में सड़क पर पैपराजी को पोज दे रही थीं, तभी सामने से उनका एक फैन भागकर आया और फिर उसके बाद जो हुआ वो हैरान कर देने वाला है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी का फैन जब उनके साथ सेल्फी लेने आता है तो उसके मुंह में गुटखा होता है. लेकिन उर्फी संग फोटो क्लिक कराने के लिए वो उर्फी के सामने खड़े होकर वहीं बीच सड़क पर गुटखा थूक देता है. इसके बाद शख्स उर्फी को पकड़कर उनके साथ सेल्फी लेने लगता है. शख्स के सड़क पर गुटखा थूकने से उर्फी जावेद पहले तो थोड़ा अनफंर्टेबल होती हुई दिख रही हैं, लेकिन बाद में वो शख्स की इस हरकत पर जोर-जोर से हंसने लगती हैं. 

Advertisement

क्या 'नागिन 6' की वजह से Tejasswi Prakash बनीं BB15 की विनर? एक्ट्रेस ने हेटर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब 

मां बनने वाली हैं मशहूर सिंगर Rihanna, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते बॉयफ्रेंड संग PHOTOS वायरल 

वायरल वीडियो पर फैंस उर्फी को कर रहे ट्रोल
 
फैन संग उर्फी जावेद का ये वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. पब्लिक प्लेस में बीच सड़क पर शख्स के गुटखा थूकने पर उर्फी के हंसने पर लोग उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं. 

एक यूजर ने उर्फी पर गुस्सा करते हुए लिखा- हंसने के बजाए, वो उसे इस तरह से सड़क को गंदा करने से मना कर सकती थी. 

एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये डिजर्व भी करती है यह. 

एक दूसरे यूजर ने उर्फी का मजाक उड़ाते हुए लिखा- हंसी नहीं आ रही है, तभी भी हंस रही है. 

खास है उर्फी का लुक
उर्फी जावेद की लुक की बात करें तो हमेशा की तरह वो काफी स्टनिंग लग रही हैं. पिंक और पर्पल कट आउट ड्रेस संग उर्फी ने पिंक कलर की हाई हील्स को टीमअप किया है. साइड पार्टेड हेयर के साथ उर्फी ने पोनीटेल बनाई हुई है. उर्फी इस ड्रेस और लुक में काफी ग्लैमरस और स्टनिंग लग रही हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement