Advertisement

Urfi Javed ने पैपराजी के सामने की ऐसी हरकत, यूजर्स बोले- 150 रुपये दोगी क्या?

उर्फी जावेद झलक दिखला जा 10 का हिस्सा नहीं बनी हैं, लेकिन वो शो के लॉन्च इवेंट पर पहुंची थीं. पैपराजी उर्फी की तस्वीरें क्लिक कर रहे थे, तभी एक्ट्रेस ने अपनी ड्रेस से पैसे निकाले. उर्फी जावेद के इस अंदाज पर कई लोग मजे ले रहे हैं. वहीं कई लोगों ने उन्हें खरी-खोटी भी सुना दी है.

उर्फी जावेद उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) जहां भी जाती हैं छा जाती हैं. हालांकि, कई बार अपने यूनिक स्टाइल की वजह से ट्रोल भी होती हैं. पर इस बार जो उर्फी ने किया है उसका जवाब नहीं. उर्फी जावेद ने कैमरे के सामने ऐसी हरकत डाली है कि कोई उन्हें चाहकर भी इग्नोर नहीं कर पाया. वीडियो में देखिये झलक दिखला जा 10 के इवेंट में पहुंची उर्फी ने क्या किया है. 

Advertisement

कैमरे के सामने उर्फी ने की अतरंगी हरकत 

शुक्रवार को उर्फी जावेद को झलक दिखला जा 10 के लॉन्च इवेंट में स्पॉट किया गया. उर्फी ने अपने लुक से सबका ध्यान खींचा. इसके अलावा एक अनोखा काम भी कर डाला, जिसकी उम्मीद सिर्फ उर्फी से ही की जाती है. इवेंट में पैपराजी उर्फी को अपने कैमरे में कैप्चर कर रहे थे. तभी उर्फी ने अपनी ब्लैक ड्रेस से पैसे निकाले. 

उर्फी की ये हरकत देख कर पैपराजी भी हैरान रह गये और पूछने लगे कि ये क्या कर रही हैं. बस फिर क्या था उर्फी का ये वीडियो हर जगह शेयर किया जाने लगा. उर्फी के इस अंदाज पर कई लोग उनके मजे ले रहे हैं. वहीं कुछ लोग भड़कते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 150 रुपये दोगी क्या? वहीं किसी ने लिखा, कोई बटवा मार ले गया यार. एक ने कहा, पैसे का ड्रेस बना लो. वीडियो पर कई लोग उर्फी को खरी-खोटी भी सुना रहे हैं. 

Advertisement

पारस कलनावत से टकराईं उर्फी 

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, झलक दिखला जा 10 की लॉन्च पार्टी में उर्फी जावेद और पारस कलनावत का आमना-सामना भी हुआ. दोनों काफी वक्त तक एक-दूसरे को इग्नोर करते रहे. फिर आखिरकार दोनों ने अच्छे मूड में बात करनी शुरू की. इसके बाद ये बातचीत कब बहस में बदल गई पता ही नहीं चला. 

लॉन्च इवेंट में पारस कलनावत और उर्फी के बीच क्या हुआ है. इसका सच सिर्फ वही बता सकते हैं. ये भी माना जा रहा है कि उर्फी में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ले सकती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement