
फैशन क्वीन उर्फी जावेद टीवी इंडस्ट्री की ग्लैमरस डीवाज में शुमार की जाती हैं. उर्फी की बोल्ड ड्रेसेस और सिजलिंग लुक्स से लेकर उनका मेकअप तक चर्चा में रहता है. उर्फी की स्टनिंग तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं. हाल ही में उर्फी जावेद ने बैकलेस पेस्टल टॉप और लो-वेस्ट जीन्स पहनकर फोटोशूट कराया. इस दौरान का एक्ट्रेस ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसी के साथ उर्फी जावेद ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गई हैं.
उर्फी जावेद का वीडियो हो रहा वायरल
उर्फी का यह वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. इस आउटफिट के साथ उर्फी ने न्यूड मेकअप किया है और पोनीटेल बनाई हुई है. वीडियो में उर्फी अपनी बैक को फ्लॉन्ट करती भी नजर आ रही हैं. उर्फी जावेद ट्रोल्स के निशाने पर आती नजर आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, "सच कहूं तो मैं सरप्राइज हूं. आप क्या पहनती हो, लेकिन जो भी पहनती हो, उसके लिए आपको सल्यूट करना पड़ेगा. आपका कॉन्फीडेंस का लेवल काफी हाई है." एक और यूजर ने लिखा, "स्कार्फ को ही ड्रेस बना ली."
बोल्ड आउटफिट्स की वजह से भले ही उन्हें ट्रोल किया जाता है मगर एक्ट्रेस अपनी ओर से बेबाक जवाब भी देती हैं और अपने आउटफिट को जस्टिफाई करने से कभी पीछे नहीं हटतीं. हालांकि, उर्फी जावेद को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वह खुद को कैरी करना जानती हैं. ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने कहा था कि अगर उन्हें पब्लिसिटी ही चाहिए होती तो वह एयरपोर्ट पर बिना कपड़ों के जाती.
पिंक ब्लाउज-ऑरेंज साड़ी में Urfi Javed, फैंस को विश की Diwali, बोलीं- पटाखे मत फोड़ो...
उर्फी जावेद 'बड़े भैया की दुल्हनिया', 'मेरी दुर्गा', 'बेपनाह', 'डायन', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'कसौटी जिंदगी की' और 'ऐ मेरे हमसफर' जैसे प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़ चुकी हैं. एक्ट्रेस अपनी पब्लिक अपीयरेंस से फैंस का ध्यान हमेशा अपनी ओर आकर्षित करती हैं. उर्फी जावेद अपने काम को लेकर कम, बल्कि अपने ड्रेसेज को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती हैं. पिछले कुछ समय में अपने यूनीक फैशन स्टाइल से कई लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.