Advertisement

'रंगीला' देखने के बाद उर्मिला मातोंडकर ने आमिर खान को लिखा था फैन लेटर, VIDEO VIRAL

उर्मिला मातोंडकर ने यह किस्सा एक कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देखकर बताया. उर्मिला कहती नजर आईं, "बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं कि जब मैं फिल्म 'रंगीला' के लिए डबिंग कर रही थी तो मैंने आमिर की परफॉर्मेंस देखी. मैं शॉक्ड रह गई. मैंने उनके लिए ऐसे में एक लेटर लिखा, जिसमें मैंने लिखा कि तुम्हें इस परफॉर्मेंस के लिए कई लोगों से लेटर आएंगे और इसके लिए तुम्हें अवॉर्ड भी मिलेंगे, लेकिन तुम्हारे लिए यह पहला फैन लेटर होने वाला है."

उर्मिला मातोंडकर उर्मिला मातोंडकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST
  • उर्मिला ने लिखा था आमिर को लेटर
  • 'डांस दीवाने 3' में नजर आएंगी एक्ट्रेस
  • माधुरी संग उर्मिला की मस्ती वायरल

फिल्म 'रंगीला' अब तक की टाइमलेस फिल्म रही है. इस फिल्म में किरदार से लेकर प्लॉट और एक्टिंग तक पर चर्चा हुई. हाल ही में एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' पर नजर आईं. इस दौरान उन्होंने बताया कि आमिर खान की यह फिल्म देखकर उन्होंने फैन लेटर लिखा था. इस फिल्म में एक्टर की एक्टिंग उर्मिला को खूब पसंद आई थी. उर्मिला फिल्म में लीड एक्ट्रेस थीं. वहीं, जैकी श्रॉफ सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे. 

Advertisement

उर्मिला का वीडियो वायरल

उर्मिला मातोंडकर ने यह किस्सा एक कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देखकर बताया. उर्मिला कहती नजर आईं, "बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं कि जब मैं फिल्म 'रंगीला' के लिए डबिंग कर रही थी तो मैंने आमिर की परफॉर्मेंस देखी. मैं शॉक्ड रह गई. मैंने उनके लिए ऐसे में एक लेटर लिखा, जिसमें मैंने लिखा कि तुम्हें इस परफॉर्मेंस के लिए कई लोगों से लेटर आएंगे और इसके लिए तुम्हें अवॉर्ड भी मिलेंगे, लेकिन तुम्हारे लिए यह पहला फैन लेटर होने वाला है."

बता दें कि इस फिल्म को राम गोपाल वर्मा ने लिखा, प्रोड्यूस किया और निर्देशित भी किया था. साल 1995 में यह रोमांटिक हिंदी भाषा फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आमिर खान के अलावा उर्मिला मातोंडकर, जैकी श्रॉफ भी नजर आए थे. एआर रहमान ने इस फिल्म को तमिल, तेलुगू और मलयालम वर्जन में डब किया था. यह पहली हिंदी फिल्म बनी थी जो इतनी भाषाओं में रिलीज हुई थी. इसका म्यूजिक बना था. 

Advertisement

डांस दीवाने: तू शायर है, मैं तेरी शायरी... गाने पर माधुरी ने उर्मिला संग किया परफॉर्म, वीडियो

यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इसे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी जगह मिली थी. यह फिल्म सात फिल्म फेयर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुई थी. जैकी श्रॉफ बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, अहमद खान बेस्ट कोरियोग्राफर, मनीष मल्होत्रा बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग, बेस्ट स्टोरी राम गोपाल वर्मा, बेस्ट म्यूजिक एआर रहमान, मेहबूब आरडी बरमान अवॉर्ड और आशा भोसले को स्पेशल जूरी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement